Priyanka Chopra revealed about personal life : 'पहली डेट पर सेक्स करेंगी या नहीं', जब इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से पूछा गया सवाल, जवाब सुन हैरान रह जायेंगे आप...
Priyanka Chopra revealed about personal life: 'Will you have sex on the first date or not', when this Bollywood actress was asked the question, you will be surprised to hear the answer... Priyanka Chopra revealed about personal life : 'पहली डेट पर सेक्स करेंगी या नहीं', जब इस बॉलीवुड एक्ट्रेस से पूछा गया सवाल, जवाब सुन हैरान रह जायेंगे आप...




Priyanka Chopra revealed about personal life :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली शानदार एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा कुछ कुछ खुलासे करती रहती हैं। प्रियंका अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक चैट शो में गई थीं। जहां उन्होने कुछ ऐसे मसालेदार सवालों का जवाब दिया जिसके बाद वो सुर्खियों में आ गई है। प्रियंका से जब पूछा गया कि वो पहली डेट पर सेक्स करेंगी या नहीं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा वो जान कर आप हैरान हो जाएंगे। प्रियंका कहती नजर आती है कि, उन्हें पहले डेट पर अपने पार्टनर के साथ फिजिकल होने में कोई दिक्कत नहीं हैं। (Priyanka Chopra revealed about personal life)
प्रियंका ने निजी जिंदगी को लेकर किया खुलासा
प्रियंका के इस इंटरव्यू का वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। सोशल मीडिया पर लोग तरह- तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आज कल प्रियंका अपनी निजी जिंदगी को लेकर चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं। हाल ही उन्होंने बताया कि वह क्वांटिको की शूटिंग के दौरान वो किसी को डेट कर रही थीं। साथ ही इस बात का भी खुलासा किया कि उनके पूराने रिलेशनशिप में उन्हें एक डोरमैट की तरह ट्रीट किया जाता था। (Priyanka Chopra revealed about personal life)
निक-प्रियंका की शादी को हुआ 4 साल से ज्यादा का वक्त
बता दें प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड के पॉप स्टार निक जोनास से शादी की है उनकी शादी को 4 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम उन्होंने मालती रखा है। (Priyanka Chopra revealed about personal life)