Bride Groom Video: सिंदूर लगाते समय दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत, शर्म से लाल हो गई दुल्हन, दंग रह गये लोग! देखे विडियो...
Bride Groom Video: The groom did such an act while applying vermilion, the bride turned red with shame, people were stunned! Watch video... Bride Groom Video: सिंदूर लगाते समय दूल्हे ने कर दी ऐसी हरकत, शर्म से लाल हो गई दुल्हन, दंग रह गये लोग! देखे विडियो...




Bride Groom Video:
दूल्हा-दुल्हन अपने यूनिक अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. तो कभी उनके नाते रिश्तेदार अपनी हरकतों से माहौल बदलकर रख देते हैं. सोशल मीडिया पर अभी एक दूल्हा और दुल्हन से जुड़ा वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दोनों मंडप में दिखाई दे रहे हैं और शादी से जुड़ी रस्मों को निभा रहे हैं. आप देखेंगे कि मंडप में दूल्हा जैसे ही दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने जाता है उसको उसपे प्यार आ जाता है और वो भरी महफिल में दुल्हन को किस कर लेता है
दूल्हे ने दिखाया रोमांटिक अंदाज
दूल्हा और दुल्हन अपने रिश्तेदारों के साथ मंडप में मौजूद है. पंडितजी के कहने पर दूल्हा अपनी दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने लगता है. लेकिन इसी दौरान उसे दुल्हन पर प्यार आ जाता है और सिंदूर डालते समय वो उसे किस कर लेता है.