Naagin 7 Promo Video : Nagin 7 का आगाज! Priyanka Chahar Choudhary या Ayesha Singh में से कौन बनने वाली है अगली नागिन, प्रोमो में दिखी इस एक्ट्रेस की झलक, यहाँ देखें वीडियो...
Naagin 7 Promo Video: The beginning of Naagin 7! Priyanka Chahar Choudhary or Ayesha Singh, who is going to be the next Naagin, glimpse of this actress seen in the promo, watch the video here... Naagin 7 Promo Video : Nagin 7 का आगाज! Priyanka Chahar Choudhary या Ayesha Singh में से कौन बनने वाली है अगली नागिन, प्रोमो में दिखी इस एक्ट्रेस की झलक, यहाँ देखें वीडियो...




Naagin 7 Promo :
नया भारत डेस्क : नागिन’ शो अक्सर टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहता है. सुपरनैचुरल इस सीरियल के हर सीजन की कहानी काफी एंटरटेनिंग रही है और ये ऑडियंस को टेलीविजन स्क्रीन से बांधे रखती है. शो का सीज़न 6 काफी हिट रहा जिसका प्लॉट दिलचस्प था और स्टोरी भी दमदार थी. नागिन 6 में बिग बॉस 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, उर्वशी ढोलकिया और महक चहल ने लीड रोल निभाया था. (Naagin 7 Promo)
इस वीडियो में नई नागिन भगवान शिव से कह रही है, “आप ही पुरातन, आप ही परिवर्तन, आप ही आदि आप ही अंत, अब विदा चाहती है आपका शिव वरदान, अब आप ही लिखेंगे इस ब्रह्मांड में नई नागिन की कहानी। कौन होगी वो नागिनों की नागिन, दिव्य दृष्टि, दिव्य शक्ति, शिव नागिन।” इस शो का प्रोमो वीडियो देखने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन अब इस प्रोमो के सामने आने के बाद फैंस इस बात का भी अनुमान लगा रहे हैं कि शो में आखिर नई नागिन कौन होगी? (Naagin 7 Promo)
प्रियंका चाहर चौधरी और आयशा सिंह को लेकर लगाए जा रहे कयास
‘नागिन 7’ का प्रोमो वीडियो देखने के बाद जहां कुछ लोगों का कहना है कि वीडियो में प्रियंका चाहर चौधरी नजर आ रही हैं तो वहीं कुछ लोग मान रहे हैं कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ फेम आयशा सिंह शो में नागिन की भूमिका निभा सकती हैं। प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “क्या यह परी है? जल्द ही आ रहा है नागिन 7” तो वहीं एक दूसरे यूजर ने यह आयशा सिंह हैं। (Naagin 7 Promo)
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “मुझे ये प्रियंका नहीं लग रहीं, क्योंकि इसका वॉकिंग स्टाइल उनकी तरह नहीं है। लेकिन हां मुझे आवाज में कुछ समानताएं लग रही हैं।” एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “किसी भी एंगल से ये प्रियंका नहीं लग रही बल्कि आयशा सिंह लग रही है।” शो में नई नागिन के नाम पर खूब कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आखिर शो का हिस्सा प्रियंका बनेंगी या फिर आयशा सिंह। (Naagin 7 Promo)