Tomato Prices : केंद्र सरकार का बड़ा कदम, सस्ते होंगे टमाटर, जानिए कैसे कंट्रोल होंगे दाम.....

देश में टमाटर की कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों नेफेड (Nafed) और एनसीसीएफ (NCCF) को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का निर्देश दिया है।

Tomato Prices : केंद्र सरकार का बड़ा कदम, सस्ते होंगे टमाटर, जानिए कैसे कंट्रोल होंगे दाम.....
Tomato Prices : केंद्र सरकार का बड़ा कदम, सस्ते होंगे टमाटर, जानिए कैसे कंट्रोल होंगे दाम.....

नई दिल्ली। देश भर में आसमान छूते टमाटरों की कीमत में बहुत जल्द राहत मिलने वाली है. दरअसल देश में टमाटर की कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। केंद्र सरकार ने सहकारी समितियों नेफेड (Nafed) और एनसीसीएफ (NCCF) को आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से टमाटर खरीदने का निर्देश दिया है। खरीद के बाद टमाटर देशभर में भेजे जाएंगे। अधिक खपत वाले क्षेत्रों में एजेंसियां अपने केंद्रों के माध्यम से कम कीमत पर बिक्री करेंगी।

खाद्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार तक टमाटर का स्टॉक खुदरा दुकानों के माध्यम से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में रियायती कीमतों पर वितरित किया जाएगा।
लेकिन सबसे ज्यादा पैदावार दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों में होती है, जो कुल उत्पादन का 56-58 फीसदी है। जुलाई-अगस्त और अक्टूबर-नवंबर में टमाटर का उत्पादन कम होता है। इस साल मौसम की मार भी टमाटर की फसल को झेलनी पड़ी है। इसके चलते दाम 150 से 200 रुपए तक पहुंच गए हैं।

जल्द बाजार में आएगी नई पैदावार

वर्तमान में गुजरात, मध्य प्रदेश और कुछ अन्य राज्यों के बाजारों में टमाटर की आपूर्ति ज्यादातर महाराष्ट्र विशेषकर सतारा, नारायणगांव और नासिक से होती है। आंध्र प्रदेश के मदनपल्ले (चित्तूर) में भी आवक जारी है। दिल्ली एनसीआर में आवक मुख्य रूप से हिमाचल प्रदेश से होती है और कुछ मात्रा कर्नाटक के कोलार से आती है। नासिक जिले से जल्द ही नई फसल की आवक होने की उम्मीद है। इसके अलावा अगस्त में नारायणगांव और औरंगाबाद बेल्ट से अतिरिक्त आपूर्ति आने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश से भी आवक शुरू होने की उम्मीद है। खाद्य मंत्रालय संभावना जताई है कि जल्द ही लोगों को टमाटर सस्ते भाव में मिलेंगे।