Saas-bahu latest dance : सास बहू के बीच जमकर हुई डांस टक्कर, फिर बेटे ने जो किया देख माँ हुई आग बबूला, यहा देखे विडियो...
Saas-bahu latest dance: There was a fierce dance competition between mother-in-law and daughter-in-law, then the mother was furious after seeing what the son did, watch the video here ... Saas-bahu latest dance : सास बहू के बीच जमकर हुई डांस टक्कर, फिर बेटे ने जो किया देख माँ हुई आग बबूला, यहा देखे विडियो...




Saas-bahu latest dance :
अगर डांस सास बहू करे तो हर एक की निगाहें उनपर से हटकर कहीं और जा ही नहीं सकती हैं. वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की सास बहू शादी के फंक्शन में एक दूसरे को डांस में टक्कर देती दिखाई दे रही हैं. वहीं बहू का पति भी ऐसी एंट्री लेता है जिसे देश सासू मां भी खिसिया जाती है. (Saas-bahu latest dance)
यह भी पढ़ें
सोशल मीडिया पर शादी का एक वीडियो खूब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी में सास और बहू डांस में एक दूसरे को टक्कर देती दिखाई दे रही हैं. दोनों का डांस और अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इतने में ही बहू का पति अपनी बीवी की नजर उतारने के लिए झटपट आ जाता है वहीं बेटे को ऐसा करते देख मां के माथे पर चिंता की लकीरे भी साफ दिखाई देने लगती हैं, लेकिन इतने में उनके पति भी उनकी नजर उतारने के लिए आ जाते हैं. दोनों का डांस जमकर छा रहा है. (Saas-bahu latest dance)