Satyaprem Ki Katha Release : रोमांस और ड्रामे से भरा है 'सत्यप्रेम की कथा', रिलीज के साथ कई ऑनलाइन वेबसाइट्स पर हुई लीक फिल्म...
Satyaprem Ki Katha Release: 'Satyaprem Ki Katha' is full of romance and drama, film leaked on many online websites with release... Satyaprem Ki Katha Release : रोमांस और ड्रामे से भरा है 'सत्यप्रेम की कथा', रिलीज के साथ कई ऑनलाइन वेबसाइट्स पर हुई लीक फिल्म...




Satyaprem Ki Katha Release :
नया भारत डेस्क : कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए आ गई है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म Satyaprem Ki Katha थिएटर्स में रिलीज कर दी गई है। फिल्म को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है फिल्म रिलीज होने के साथ ही इसे लेकर लोगों का रिएक्शन भी सामने आ रहे. अधिकांश लोगों ने इस जोड़ी की और फिल्म की कहानी की तारीफ की है। (Satyaprem Ki Katha Release)
Film में वो सभी चीजे हैं जो दर्शकों को बांधे रखेगी। फिल्म में लव, ड्रामा, इमोशन का पूरा पैकेज है। दर्शकों ने कियारा और कार्तिक की जोड़ी पर काफी प्यार बरसाया है। लोगों को यह जोड़ी काफी पसंद आई है।
कहानी पर एक नजर
Film में सत्यप्रेम उर्फ सत्तू (कार्तिक आर्यन) काफी बेचारा और भोला दिखाया गया है। सत्तू कभी बाहर का काम नहीं कर पाता है क्योंकि अपनी जिंदगी में घर के काम के अलावा उसके पास करने को कुछ नही होता है। बर्तन धोना, खाना बनाना, पोछा लगाना जैसी चीजें सत्तू अपने घर पर रोज करता है। वो वकील बनना चाहता था लेकिन एग्जाम में पास नहीं हो पाया तो घर पर खाली बैठा है। सत्यप्रेम के पिता नारायण (गजराज राव) भी बेरोजगार हैं। जीवन में वह भी कुछ नहीं कर पाए, तीन बिजनेस में पैसे लगाए थे, लेकिन फेल हो गए। (Satyaprem Ki Katha Release)
ऐसे में सत्तू की मां दिवाली (सुप्रिया पाठक) और बहन सेजल (शिखा तलसानिया) डांस क्लासेज देकर अपना घर चलाती हैं। Film में सत्तू और उसके पापा की जोरदार केमेस्ट्री देखने को मिली है। दोनों एक दूसरे का दर्द याने की बेरोजगारी का दुख समझते हैं और यही कारण है की दोनो एक दूसरे के साथी बन जाते हैं। अपने दोस्तों की तरह सत्तू भी शादी करना चाहता है, लेकिन यह एक बड़ा चैलेंज होता है उसके लिए। (Satyaprem Ki Katha Release)
कियारा का है सिकरेट
Film में कियारा का एक सीक्रेट होता है जिसे कोई नहीं जानता है। सत्तू को कथा (कियारा आडवाणी) नाम की एक लड़की पसंद आ जाती है। कथा को वह पहली बार एक साल पहले गरबा नाइट में मिली थी और पसंद आ गई। किसी तरह सत्यप्रेम और कथा की शादी हो जाती है लेकिन शादी के बाद भी दोनों के बीच दूरी है। कथा अपने दिल में ऐसा राज दबाए है, जो उससे जुड़े हर इंसान की जिंदगी पर गहरा असर डाल सकता है। यह राज सत्तू को पता चल जाता है और वह कथा की मदद करने का फैसला करता है। (Satyaprem Ki Katha Release)
लीक हुई फिल्म
सत्यप्रेम की कथा रिलीज होने के साथ लीक भी हो गई है। फिल्म कई ऑनलाइन वेबसाइट्स पर लीक हुई। कुछ ऐसी भी साइट्स हैं, जहां इस फिल्म की HD क्वालिटी भी उपलब्ध है। इसका असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पढ़ सकता है।