Girl teasing boy : बस में अचानक लड़के को छेड़ने लगी लड़की, फिर जो हुआ उसे देख हसी नही रोक पाएंगे...
Girl teasing boy: The girl suddenly started teasing the boy in the bus, then she will not be able to stop laughing at what happened... Girl teasing boy : बस में अचानक लड़के को छेड़ने लगी लड़की, फिर जो हुआ उसे देख हसी नही रोक पाएंगे...




Girl teasing boy:
अभी एक ऐसा ही वीडियो जमकर देखा जा रहा है. वीडियो लड़का-लड़की से जुड़ा है और इसमें ऐसा कुछ होता है कि शायद ही पहले देखा होगा. ये नेटिजन को भी खासा पसंद आया है और हजारों की तादाद में लाइक व्यूज बटोर चुका है. (Girl teasing boy)
बस में लड़के को छेड़ने लगी लड़की
इसमें देख सकते हैं कि बस रोड पर पूरी रफ्तार में दौड़ रही है. तभी मुंह पर मास्क लगाए एक लड़की की फ्रेम में एंट्री हुई. वीडियो की शुरुआत में सबकुछ सामान्य सा नजर आता है मगर अगले ही पल जो कुछ हुआ खूब मजेदार भी है. दरअसल बस में आते ही लड़की सीट पर जा बैठी. उसके करीब में एक लड़का भी बैठा है जो मोबाइल चलाने में व्यस्त हैं. (Girl teasing boy)
देख सकते हैं कि चंद सेकंड ठहरने के बाद लड़की उसी लड़के को छेड़ने लगी. उसने चेहरे से मास्क हटाया और लड़के बहुत करीब जा पहुंची. फ्रेम में अब जो कुछ नजर आता है पहले नहीं देखा होगा. दरअसल लड़के के बराबर में बैठते ही लड़की उसके कंधे पर अपना सिर रखकर सो गई. इसके बाद अब जो कुछ होता है खुद देख लीजिए. (Girl teasing boy)
यहां देखें वीडियो