OTT Release This Week : थ्रिलर और सस्पेंस के हैं शौकीन! तो इस वीकेंड में देखें ये फिल्में-सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट...

OTT Release This Week: Fond of thriller and suspense! So watch these movies-series this weekend, see the complete list here... OTT Release This Week : थ्रिलर और सस्पेंस के हैं शौकीन! तो इस वीकेंड में देखें ये फिल्में-सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट...

OTT Release This Week : थ्रिलर और सस्पेंस के हैं शौकीन! तो इस वीकेंड में देखें ये फिल्में-सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट...
OTT Release This Week : थ्रिलर और सस्पेंस के हैं शौकीन! तो इस वीकेंड में देखें ये फिल्में-सीरीज, यहां देखें पूरी लिस्ट...

OTT Release This Week :

 

नया भारत डेस्क : हर हफ्ते थिएटर्स में और ओटीटी पर कोई न कोई फिल्में रिलीज होती हैं। ये धमाकेदार फिल्में-सीरीज ओटीटी रिलीज होने वाली है। इस वीकेंड 'अवतार: द लास्ट एयरबेंडर' से लेकर 'पोचर' जैसी जबरदस्त वेब सीरीज और मूवी देख सकते हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट... (OTT Release This Week)

थ्रो माय विंडो: लुकिंग एट यू-

थ्रो माय विंडो: लुकिंग एट यू- 23 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर ये फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में रोमांटिक, कॉमेडी और ड्रामा भरपूर देखने को मिलेगा है, जिसमें आपको एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिलने वाला है। (OTT Release This Week)

अवतार: द लास्ट एयरबेंडर-

22 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर 'अवतार: द लास्ट एयरबेंडर' आप देख सकते हैं। शो में गॉर्डन कॉर्मियर, डलास लियू, किआवेंटियो, लैन ओस्ले, पॉल सन-ह्युंग ली, एलिजाबेथ यू और डैनियल डे किम शामिल हैं। (OTT Release This Week)

अथर्व

अथर्व एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन और लेखन महेश रेड्डी ने किया है। फिल्म में कार्तिक राजू, सिमरन चौधरी, अरविंद कृष्णा और गगन विहारी मुख्य भूमिका में हैं। कहानी कर्ण (कार्तिक राजू) पर केंद्रित है, जो हमेशा एक पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखता था। इसे आप अमेजन प्राइम पर 25 फरवरी देख सकते हैं। (OTT Release This Week)

कांट टेल यू सीक्रेट-

ये टीवी सीरीज एक डॉक्यूमेंट्री पर बेस्ड है। नेटफ्लिक्स पर इसे 21 फरवरी को रिलीज कर दिया गया था। इसमें आपको एक महिला की दिल छू लेने वाली कहानी देखने को मिलेगी। (OTT Release This Week)

मलाइकोट्टई वालिबन

'मलाइकोट्टई वालिबन' की कहानी एक महान व्यक्ति के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में मोहनलाल, सोनाली कुलकर्णी, हरीश पेराडी, मनोज मोसेस, कथा नंदी, दानिश सैत और मणिकंदन अचारी हैं। यह फिल्म 23 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। (OTT Release This Week)

द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी

'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी बरीड ट्रूथ' शीना बोरा हत्या मामले पर बेस्ड इस फिल्म में इंद्राणी मुखर्जी उनके बच्चों, अनुभवी पत्रकारों और कानूनी पेशेवरों की कहानी देखने को मिलेगी। डॉक्यूमेंट्री 23 फरवरी, 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। (OTT Release This Week)

पोचर-

आलिया भट्ट के प्रोडक्श में बनी ये फिल्म 23 फरवरी से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करना शुरू करेगी। इस फिल्म में केरल राज्य में हाथियों पर होने वाले अत्याचार की कहानी को दिखाया जाएगा। (OTT Release This Week)

रिदिम+फ्लो इटली-

म्यूजिक कॉम्पटीशन पर आधारित ये टीवी सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसमें कुछ यंगस्टर्स की कहानी को दिखाया जाएगा जिनका पैशन रैप म्यूजिक वर्ल्ड में पहचान बनाना है। (OTT Release This Week)