Ulajh First Look Poster : Janhvi Kapoor की अपकमिंग फिल्म Ulajh का पोस्टर जारी, साड़ी में नज़र आई एक्ट्रेस, जाने फिल्म की कहानी, यहाँ देखें तस्वीरें...
Ulajh First Look Poster: Poster of Janhvi Kapoor's upcoming film Ulajh released, actress seen in saree, know the story of the film, See photos here... Ulajh First Look Poster : Janhvi Kapoor की अपकमिंग फिल्म Ulajh का पोस्टर जारी, साड़ी में नज़र आई एक्ट्रेस, जाने फिल्म की कहानी, यहाँ देखें तस्वीरें...




Ulajh First Look Poster :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर की नई फिल्म 'उलझ' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में इसे शेयर किया है. इस फिल्म में वह बेहद अहम और अलग भूमिका में नजर आएंगी. जाह्नवी कपूर ने अपनी अगली फिल्म Ulajh का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया है. इस पोस्टर में Janhvi Kapoor साड़ी पहने दिख रही हैं. Ulajh की शूटिंग इस महीने ही शुरू होगी. (Ulajh First Look Poster)
फिल्म की स्टारकास्ट
मेकर्स ने पोस्ट साझा करते हुए फिल्म और स्टार कास्ट की जानकारी दी है. फिल्म में राजेश तैलंग, मियांग चांग, सचिन खेडेकर, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी भी अहम रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित होगी और इसकी शूटिंग इस महीने के आखिर में शुरू होगी. फिल्म में जान्हवी एक इंडियन फॉरेन सर्विस की ऑफिसर बनेंगी. (Ulajh First Look Poster)
Film में ये सभी कलाकार आईएफएस ऑफिसर की जिंदगी पेश करते दिखाई देंगे. Ulajh के माध्यम से लोगों को पता चलेगा कि एक आईएफएस ऑफिसर की जिंदगी में क्या-क्या चुनौतियां होती हैं और उन चुनौतियों को झेलते हुए भी कैसे एक आईएफएस ऑफिसर भारत देश की सेवा में तत्पर रहता है. (Ulajh First Look Poster)