Groom Married Sali in Front of Wife : दुल्हन की छोटी बहन अपने ही जीजा को दे बैठी दिल, जिसके बाद दूल्हे ने दुल्हन को छोड़ उसके साथ लिए सात फेरे, फिर...ये रहा पूरा मामला...
Groom Married Sali in Front of Wife: The younger sister of the bride gave her heart to her own brother-in-law, after which the groom left the bride and took seven rounds with her, then ... here is the whole matter ... Groom Married Sali in Front of Wife : दुल्हन की छोटी बहन अपने ही जीजा को दे बैठी दिल, जिसके बाद दूल्हे ने दुल्हन को छोड़ उसके साथ लिए सात फेरे, फिर...ये रहा पूरा मामला...




Groom Married Sali in Front of Wife :
नया भारत डेस्क : बिहार में सारण जिले के एक परिवार में जिस युवक की शादी बड़ी बहन संग होनी थी, उसकी शादी छोटी बहन से हुई। दरअसल, युवक का रिश्ता पिछले साल ही बड़ी बहन से शादी तय हुई थी। लेकिन इस दौरान लड़का-लड़की के परिवारों का मिलना जुलना बढ़ता चला गया। बड़ी बहन को पता भी नहीं चला कि छोटी बहन अपने होने वाले जीजा को दिल दे बैठी है। (Groom Married Sali in Front of Wife)
कुछ दिन पहले छपरा के बीन टोली निवासी जगमोहन महतो के पुत्र राजेश कुमार की बारात बमोरी गांव पहुंची। शादी के रस्मों की शुरुआत हुई लेकिन तभी अचानक ऐसा हुआ कि वैवाहिक कार्यक्रम रोक दिया गया और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। दुल्हन रिंकू देवी की छोटी बहन पुतुल कुमारी ने जिद पकड़ ली कि वह मेरा जीजा नहीं, बल्कि दूल्हा बनेगा। (Groom Married Sali in Front of Wife)
अब पुतुल जिद करने लगी कि मैं अपने होने वाले जीजा को ही मैं अपना पति बनाउंगी। इतना ही नहीं उसने आत्महत्या कर करने की धमकी देने लगी। इसके बाद फिर बरातियों और घरातियों के बीच सहमति बनी और छोटी बेटी की शादी दूल्हे से कर दी गई। बरातियों और घरातियों के बीच सहमति बनी और छोटी बेटी की शादी दूल्हे से कर दी गई। आखिरकार छोटी की जिद के सामने सब हार गए। बड़ी बहन किनारे हो गई, छोटी ने उसी मंडप में शादी रचा ली। (Groom Married Sali in Front of Wife)