Mother-in-law Advised to Have a Relationship with Brother-in-law : 'सुहागरात में मैंने उनको टच किया तो बोले- मैं इस लायक नहीं...', सास ने नई नवेली दुल्हन को जेठ से संबंध बनाने को कहा...
Mother-in-law Advised to Have a Relationship with Brother-in-law : 'When I touched him on the honeymoon, he said - I am not worthy of this...', Mother-in-law told the new bride to have a relationship with her brother-in-law.. . Mother-in-law Advised to Have a Relationship with Brother-in-law : 'सुहागरात में मैंने उनको टच किया तो बोले- मैं इस लायक नहीं...', सास ने नई नवेली दुल्हन को जेठ से संबंध बनाने को कहा...




Mother-in-law Advised to Have a Relationship with Brother-in-law :
नया भारत डेस्क : यूपी के हरदोई जिले से शादी से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, शादी के बाद ससुराल पहुंची युवती को उस समय झटका लगा जब उसे पता चला कि पति किन्नर है। इतना ही नहीं उसका आरोप है कि सास ने उसे जेठ के साथ संबंध बनाने के लिए कहा। किसी तरह से उसने अपने परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद परिजन उसे मायके ले गए। (Mother-in-law Advised to Have a Relationship with Brother-in-law)
बता दें कि यह सच्ची घटना हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की है, यहां रहने वाली एक युवती पुलिस के पास पहुंची और उसने तहरीर दी, जिसमें उसने गंभीर आरोप लगाए। युवती का कहना है कि 10 फरवरी 2023 को हिंदू रीति-रिवाज से उसकी शादी शाहजहांपुर निवासी लड़के से हुई थी। (Mother-in-law Advised to Have a Relationship with Brother-in-law)
‘पति बहाना बनाकर कमरे के बाहर ही सो गया’
nai dulhan ka pati nikla kinnar शादी तय होने से पहले उसे बताया गया था कि दूल्हा और उसका भाई दोनों इंजीनियर हैं। जब विदा होकर ससुराल पहुंची तो सुहागरात में पति बहाना बनाकर कमरे के बाहर ही सो गया। कई दिनों तक वो ऐसा ही करता रहा, इस पर उसने जानकारी की तो पता चला कि वो किन्नर है। ये बात छुपाकर उसके बहनोई, भाई और मां ने शादी कराई थी। (Mother-in-law Advised to Have a Relationship with Brother-in-law)
‘मैंने उनको टच किया तो उन्होंने कहा…’
युवती का कहना है, “मैं ससुराल में 15 दिन रुकी, जब पता चला कि पति किन्नर है तो मैंने बात करने की कोशिश की, मैंने उनको टच किया तो उन्होंने कहा कि हम इस लायक नहीं हैं”। युवती का कहना है कि जब उसने इस संबंध में सास से शिकायत की तो उसने अपने बड़े बेटे के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। साथ ही पति, जेठ और बहनोई को लेकर कमरे में गई। (Mother-in-law Advised to Have a Relationship with Brother-in-law)
इस पूरे मामले में एएसपी ने बताया कि युवती ने पति, सास, ससुर, जेठ, जेठानी पर प्रताड़ित करने और धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया है, जिसकी जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। (Mother-in-law Advised to Have a Relationship with Brother-in-law)