Greedy Groom : दहेज में बाइक लेने पर अड़े दूल्हे को लड़की वालों ने सिखाया सबक! फिर जो हुआ हिल जाएंगे आप...
Greedy Groom: The girls taught a lesson to the bridegroom who was adamant on taking a bike in dowry! Then whatever happened, you will be shaken... Greedy Groom : दहेज में बाइक लेने पर अड़े दूल्हे को लड़की वालों ने सिखाया सबक! फिर जो हुआ हिल जाएंगे आप...




Greedy Groom :
कई बार घर टूटने तक की नौबत आ जाती है. हालांकि अभी जो वीडियो सामने आया है वो हैरान करने वाला है. इसमें बारात लेकर दुल्हन के द्वार पहुंचे दूल्हे ने बाइक ना मिलने पर विवाह करने से ही इनकार कर दिया है. वीडियो कुछ ही घंटों में हजारों बार देखा चुका है और नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. (Greedy Groom)
बाइक के बिना सिंदूर डालने से मना कर गया दूल्हा
इसमें देख सकते हैं कि विवाह से इनकार कर दूल्हा कुर्सी पर बैठा है. इसमें तभी दुल्हन के पक्ष के कुछ लोग उसके पास पहुंचे और विवाह ना करने की वजह पूछी. दूल्हे के पास मौजूद घरातियों ने पूछा कि इतना सबकुछ तो मिल गया और क्या चाहिए. इसपर दूल्हे ने जवाब दिया ये सबकुछ अपनी बहन को दे रहे हैं. मुझे बाइक चाहिए. इसमें एक शख्स उससे कहता है- आपको सबकुछ दे दिया. फ्रिज दे दिया. अलमारी दे दिया. सोफा सेट दे दिया. अब और क्या चाहिए? (Greedy Groom)
इसपर दूल्हा कहता है कि ये सब उसके काम का नहीं है और उसे बाइक चाहिए. फ्रेम में ये दृश्य देखकर किसी को भी गुस्सा आ जाएगा. वीडियो में दूल्हा फिर कहता है कि उसे बाइक चाहिए, क्योंकि बाकि दहेज तो दुल्हन को दिया जा रहा है. करीब एक मिनट के वीडियो में वो फिर कहता है- मुझे बाइक चाहिए, फिर सिंदूर लगाऊंगा. (Greedy Groom)
यहां देखें वीडियो