World's Smallest Bodybuilder : 3 फीट का दूल्हा, 4 फीट की दुल्हन... दुनिया के सबसे छोटे बॉडीबिल्डर को मिली दुल्हनिया, पहली नज़र में हुआ था प्यार, 4 साल बाद हुई शादी...
World's Smallest Bodybuilder: 3 feet groom, 4 feet bride... World's smallest bodybuilder got bride, love at first sight, got married after 4 years... World's Smallest Bodybuilder : 3 फीट का दूल्हा, 4 फीट की दुल्हन... दुनिया के सबसे छोटे बॉडीबिल्डर को मिली दुल्हनिया, पहली नज़र में हुआ था प्यार, 4 साल बाद हुई शादी...




World's Smallest Bodybuilder :
नया भारत डेस्क : 3.3 फीट के प्रतीक मोहिते ने. 28 साल के प्रतीक का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया के सबसे छोटे बॉडीबिल्डर के रूप में दर्ज है. हाल ही में प्रतीक की शादी हुई है और लोग उन्हें उनकी शादी के लिए बधाई दे रहे हैं. (World's Smallest Bodybuilder)
4 साल पहले देखा था
प्रतीक रायगढ़ के रहने वाले हैं और उनकी वाइफ 120 किलोमीटर दूर पुणे की रहने वाली हैं. प्रतीक की हाइट 3 फीट 34 इंच है और उनकी वाइफ जया की हाइट 4 फीट 2 इंच है. प्रतीक ने बताया कि 4 साल पहले उनके पिताजी ने जया से मिलाया था और उसी दौरान जया उन्हें पसंद आ गई थीं. (World's Smallest Bodybuilder)
इसलिए नहीं की थी 4 साल से शादी
प्रतीक ने बताया, मेरी मुलाकात जया से 2018 में हुई थी और मैंने बॉडीबिल्डिंग की शुरुआत 2016 से की थी. मैं जया से मिलने के बाद उतना सक्सेसफुल नहीं था क्योंकि मुझे पता है शादी के बाद जया की जिम्मेदारी मेरे ऊपर आनी थी. मैंने जया से बोला कि पहले मैं अपने पैरों पर खड़ा होऊंगा और फिर उससे शादी करूंगा. धीरे-धीरे समय बीतता गया और मुझे सफलता मिलती गई. मेरा नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में है और मैं फिटनेस ट्रेनर बन गया हूं. जब मुझे लगा कि मैं अपने पैरों पर खड़ा हो गया हूं तो मैंने जया से शादी कर ली. (World's Smallest Bodybuilder)
बिरयानी आती है पसंद-
प्रतीक से जब पूछा कि जया कौन सी डिश अच्छी बनाती हैं तो वह कहते हैं कि मैं जब जया के घर गया था तब उसने काफी अच्छा देसी खाना बनाया था जो सभी को काफी पसंद आया था. आज जया का मेरे घर पर पहला दिन है तो वह खाना बनाएगी. मैंने सुना है वह वेज बिरयानी काफी अच्छी बनाती है. (World's Smallest Bodybuilder)
2012 में शुरु की थी बॉडी बिल्डिंग
प्रतीक विठ्ठल मोहिते ने 2012 में बॉडीबिल्डिंग करियर की शुरुआत की थी। शुरुआत में उन्हें अपनी छोटी हाइट के चलते जिम में काफी दिक्कत हुई। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और खूब मेहनत की। प्रतीक ने पहली बार 2016 में एक बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। इस दौरान उनकी खूब सराहना हुई थी। (World's Smallest Bodybuilder)
दोस्त के कहने पर रिकॉर्ड के लिए किया आवेदन
प्रतीक ने अपने एक अपने दोस्त के सुझाव पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड खिताब के लिए आवेदन किया और 2021 में उन्हें दुनिया का सबसे छोटा प्रतिस्पर्धी बॉडी बिल्डर नामित किया गया। (World's Smallest Bodybuilder)