CG ACCIDENT NEWS : दो बाइकों में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, 4 गंभीर
कोरबा। CG ACCIDENT NEWS : जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां दो बाइकों में आमने-सामने से टक्कर हो गई है।




कोरबा। CG ACCIDENT NEWS : जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां दो बाइकों में आमने-सामने से टक्कर हो गई है। हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं 4 गंभीर रूप से घायल है। जिनका इलाज अस्पताल मे जारी है। हादसा बालको थाना क्षेत्र के पास का है।
जानकारी के अनुसार, बालको थाना क्षेत्र सतनाम नगर मोड़ के पास दो बाइक, एक में तीन लोग सवार थे। वहीं दूसरी बाइक में दो युवक सवार थे। आपस में बुरी तरह भीड़ गए। हादसे में नाबालिग पीछे से आ रहे ट्रेलर के पहिये के नीचे आ गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 4 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना के बाद घायलों को 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनका उपचार जारी है. हादसे में जान गवाने वाले 14 वर्षीय नाबालिग का नाम कैलाश आदिले अंबेडकर चैक भदरापारा निवासी है. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच बाल्को पुलिस कर रही है।