CG - सुशील मौर्य ने कहा कि महापौर के भ्रष्टाचार की दिनो दिन बढ़ती जा रही परतें, शहर का विकास सिर्फ कागजों में तब्दील, शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने महापौर द्वारा लगातार किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन...

CG - सुशील मौर्य ने कहा कि महापौर के भ्रष्टाचार की दिनो दिन बढ़ती जा रही परतें, शहर का विकास सिर्फ कागजों में तब्दील, शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने महापौर द्वारा लगातार किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन...
CG - सुशील मौर्य ने कहा कि महापौर के भ्रष्टाचार की दिनो दिन बढ़ती जा रही परतें, शहर का विकास सिर्फ कागजों में तब्दील, शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने महापौर द्वारा लगातार किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन...

शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी ने महापौर द्वारा लगातार किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन...

महापौर के भ्रष्टाचार की दिनो दिन बढ़ती जा रही परतें, शहर का विकास सिर्फ कागजों में तब्दील - सुशील मौर्य

नगर निगम में बंटी बबली का नया अध्याय, भ्रष्टाचार की नई कड़ी खुली - राजेश राय

  जगदलपुर : आज संभाग जगदलपुर मे बस्तर जिला कॉंग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य के नेतृत्व में उपनेता प्रतिपक्ष राजेश रॉय सहित समस्त कॉंग्रेस पार्षदों द्वारा नगर निगम महापौर सफिरा साहू द्वारा अपने निधि का दुरुपयोग व लगातार किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया....

      शहर जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा, महापौर द्वारा दूसरी बार खुली भ्रष्टाचार की फाइलें व लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसको लेकर पूर्व में भी पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर इसकी लिखीत शिकायत की गई थी और महापौर द्वारा बढ़ते जा रहे भ्रष्टाचार को लेकर आज भी उचित जांच मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है महापौर द्वारा लगातार भ्रष्टाचार किया जा रहा है सिर्फ इनका विकास कागजो पर है,महापौर सिर्फ जनता को छल कर जनता का पैसा लूटने का कार्य कर रही है दिन ब दिन भ्रष्टाचार की परतें खुलती जा रही है,सिर्फ कागजो में विकास कर सीमित रहने वाली महापौर साबित हो चुकी है,आज पुनः पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात कर महापौर के भ्रष्टाचार की जांच मांग कही है जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया है, किंतु इस भ्रष्टाचार की कार्यवाही नही होती है तो कॉंग्रेस पार्टी आगामी समय में आंदोलन हेतु बाध्य रहेगी...

उपनेता प्रतिपक्ष राजेश राय ने बताया, नगर निगम जगदलपुर में बंटी बबली द्वारा भ्रष्टाचार के नए अध्याय की कड़ी खुल चुकी है, हमने ज्ञापन के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया है कि अंबेडकर वार्ड में सीसी रोड का कार्य कही भी नहीं हुआ है और उसका कार्य पूर्ण बताया जा रहा है कुल मिलाकर इसका पैसा आहरण कर लिया गया है इस सड़क निर्माण में भारी भ्रस्टाचार लोक निर्माण विभाग के सभापति व महापौर सफिरा साहू द्वारा किया गया है..और जैसे जैसे हम लोगों के द्वारा अवलोकन किया जा रहा है कड़ी जुड़ते जा रही है,लगातार भ्रष्टाचार की परतें खुलती जा रही है,अगर इसको महाभ्रष्टचार भी कहा जाए तो मिथ्या नही होगा,हमने लगभग 18 से 20 लाख रुपये के भ्रष्टाचार को आवेदन सौंप अवगत कराया है,कुल मिलाकर भ्रष्टाचार इतनी ज्यादा हुई है,राशि इतनी ज्यादा है जिसकी अनुमान लगाना समझ से परे है !

इस दौरान एम वैंकट राव, पार्षद सूर्या पानी, ललिता राव,सुषमा सुता, आभास महंती, दयाराम नाग, शुभम यदु,महामंत्री महेश द्विवेदी, अनुराग महतो, सहदेव नाग,संकल्प दुबे,सायमा अशरफ,शादाब अहमद,असीम सुता, विक्रम लहरे,रोहित पाणिग्रही,विशाल खम्बारी,विजेंद्र ठाकुर, एस नीला,सलीम अली, विककी निसाद,मनीता राउत,ज्ञानेश्वरी जाधव,शेख अयाज, खिरेंद्र यादव, खेमराज सेठिया आदि मौजूद रहे।