दो बाइकों का आपस में जबरजस्त टक्कर..एक का जबड़ा फटा तो एक का पैर टूटा चार लोग हुए घायल ... 108 के मदद से समय पर पहुँचे हॉस्पिटल...

संदीप दुबे✍️✍️✍️

दो बाइकों का आपस में जबरजस्त टक्कर..एक का जबड़ा फटा तो एक का पैर टूटा चार लोग हुए घायल ... 108 के मदद से समय पर पहुँचे हॉस्पिटल...
दो बाइकों का आपस में जबरजस्त टक्कर..एक का जबड़ा फटा तो एक का पैर टूटा चार लोग हुए घायल ... 108 के मदद से समय पर पहुँचे हॉस्पिटल...

नयाभारत
संदीप दुबे✍️✍️✍️

भैयाथान  -  जनपद पंचायत भैयाथान के सावांरावां में सड़क हादसा गम्भीर हालात में मरीज
प्राप्त जानकारी अनुसार  घटना सुबह 8:30 बजे का है जब ऑनलाइन डिलवरी करने वाला भुनेश्वर पिता सहदेव उम्र 35 वर्ष ग्राम भटगांव कालरी निवासी जिसने मोटरसाइकल से समान डिलवरी करने सावांरावां, धरसेड़ी की ओर जा रहा था, ठीक उसी समय सामने से मोटरसाइकिल में सवार होकर कालामांजन के एक व्यक्ति के यहां धान रोपाई करने जा रहे धरसेड़ी (पहाड़पारा) जनपद पंचायत ओड़गी के निवासी मंजिला सिंह पिता सहदेव उम्र18 वर्ष, पूर्णिमा सिंह पिता रामा उम्र13 वर्ष व मनीषा सिंह उम्र14 वर्ष चारो घटना स्थल पर ही घायल हो गए थे। 
 उसी रास्ते से जा रहे सावांरावां के सरपंच  वहां पहुँचा तो देखा कि घटना स्थल पर सभी का हालत गंभीर व सभी बिखरे हुए है तब सरपंच के द्वारा 108 में फोन लगाया फिर ओड़गी लोकेशन से सम्पर्क हुआ, इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ओमप्रकाश कुशवाहा व चालक फिरोज अंसारी ने तत्परता  दिखाते हुए बिना देर किए समय पर घटना स्थल तक पहुँचे।
 घटना स्थल से एम्बुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैयाथान लाये जहाँ डॉ अविनाश सिंह के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया परंतु स्थिति गंभीर होने के कारण मरीज को जिला अस्पताल रिफर कर दिए।
 EMT ओमप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि केस मिलते ही बिना देर किये घटना स्थल सावांरावां (झिंझि नाना) के पास जब पहुँचे तो सभी इधर-उधर बिखरे पड़े थे फिर तुरन्त लोगों की मदत से चारो मरीजों को एम्बुलेंस में शिफ्ट किये और ERCP डॉ वजस सर से सलाह लेकर प्राथमिक व मरहम पट्टी करते हुए भैयाथान अस्पताल लाये । भैयाथान प्राथमिक उपचार करनेके बाद भी भुनेश्वर का जबड़ा फट जाने के कारण ब्लड नही रुक रहा था फिर डॉक्टर अविनाश सिंह के द्वारा रिफर करने पर जिला अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। 
108 के कर्मचारियों के तत्परता पूवर्क किये गए कार्य को क्षेत्र के लोगो द्वारा काफी सराहना की जा रही है ।