Holi 2023: 6 या 7 मार्च कब है होलिका दहन? यहां दूर करें कंफ्यूजन, सही तारिख, जाने शुभ मुहूर्त...
Holi 2023: When is Holika Dahan on March 6 or 7? Remove confusion here, know the correct date, auspicious time... Holi 2023: 6 या 7 मार्च कब है होलिका दहन? यहां दूर करें कंफ्यूजन, सही तारिख, जाने शुभ मुहूर्त...
Holika Dahan 2023 Date :
नया भारत डेस्क : भारत में अनेक त्यौहार मनाये जाते है, जिसमे से एक है होली. होलिका दहन भद्रा मुक्त होनी चाहिए इसलिए कुछ पंडितों ने 6 मार्च को होलिका दहन करना शुभ बताया गया है। हालांकि होली की सरकारी छुट्टी 8 मार्च को होगी। हालांकि कुछ जगहों पर होली 7 मार्च को तो कुछ जगहों पर 8 मार्च को मनाई जा रही है। आइए जानते हैं होलिका दहन 6 मार्च को करना क्यों शुभ है… (Holika Dahan 2023 Date)
हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि (Purnima Tithi) को होलिका दहन (Holika Dahan) किया जाता है, इसके बाद ही अगले दिन प्रतिपदा तिथि को रंगों की होली खेली जाती है. होलिका दहन के लिए प्रदोष काल का समय अच्छा माना जाता है. इस साल पूर्णिमा तिथि 6 मार्च से शुरू होगी और 7 मार्च को खत्म होगी. दोनों ही दिन पूर्णिमा तिथि प्रदोष काल (Pradosh Kaal) को स्पर्श करेगी. ऐसे में तमाम लोगों में इस बात को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है कि आखिर होलिका दहन किस दिन करना चाहिए. यहां जानिए ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का इस मामले में क्या कहना है और कौन सी तिथि शास्त्र सम्मत है. (Holika Dahan 2023 Date)
जानें होलिका दहन का शुभ समय
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र की मानें तो पूर्णिमा तिथि 6 मार्च को शाम 6 बजकर 17 मिनट पर शुरू हो जाएगी और 7 मार्च 2023 मंगलवार 06:09 मिनट तक रहेगी. लेकिन होलिका दहन 7 मार्च को किया जाएगा. होलिका दहन के लिए शुभ समय 7 मार्च 2023 को शाम 6:24 मिनट से रात 8:51 मिनट (Holika Dahan Shubh Muhurat) तक है. इसके बाद 8 मार्च को रंगों की होली (Holi of Colours) खेली जाएगी. स्मृतिसार नामक शास्त्र के मुताबिक जिस वर्ष फाल्गुन की पूर्णिमा तिथि दो दिन के प्रदोष को स्पर्श करे, तब दूसरी पूर्णिमा यानी अगले दिन में होली जलाना चाहिए. इस बार भी पूर्णिमा तिथि 6 मार्च और 7 मार्च दोनों दिन प्रदोष काल को स्पर्श कर रही है, ऐसे में 7 मार्च को होलिका दहन करना शुभ होगा. (Holika Dahan 2023 Date)
6 मार्च को इसलिए नहीं जलेगी होली
6 मार्च को होलिका दहन न होने का एक और कारण ये है कि इस दिन पूर्णिमा तिथि पर भद्रा (Bhadra on Purnima) का साया रहेगा. 6 मार्च सोमवार में शाम 4:18 मिनट से भद्रा शुरू हो जाएगी और 7 फरवरी 2023 को सुबह 05:15 बजे तक रहेगी. भद्रा का वास भी पृथ्वीलोक में होगा. भद्रा के दौरान किसी भी तरह के शुभ काम करना वर्जित होता है, वरना उसके अशुभ परिणाम झेलने पड़ सकते हैं. निर्णय सिंधु ग्रंथ में लिखा है कि भद्रा में अगर होली जलायी जाए तो देश को बड़ी हानि हो सकती है और देशवासियों को बड़े भयानक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है. 7 मार्च की पूर्णिमा तिथि भद्रामुक्त होगी, ऐसे में 7 मार्च को ही होलिका दहन किया जाना चाहिए. (Holika Dahan 2023 Date)
पूजन विधि
होलिका दहन की पूजा और उसमें अग्नि प्रज्जवलित हमेशा शुभ मुहूर्त में करना चाहिए. होलिका दहन की पूजा के लिए सबसे पहले पूर्व दिशा में मुंह करके होलिका को जल, रोली, अक्षत, फूल, पीली सरसों, गुलाल और मिष्ठान अर्पित करें. साथ ही नई फसल यानी कि गेहूं और चने की बालियां चढ़ाएं. इसके बाद होलिका की सात बार परिक्रमा करें. (Holika Dahan 2023 Date)
Sandeep Kumar
