World Coldest City: ये है दुनिया का सबसे ठंडा शहर... माइनस 50 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं यहां के लोग?

World Coldest City: This is the coldest city in the world... How do the people here live in minus 50 degree temperature? World Coldest City: ये है दुनिया का सबसे ठंडा शहर... माइनस 50 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं यहां के लोग?

World Coldest City: ये है दुनिया का सबसे ठंडा शहर... माइनस 50 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं यहां के लोग?
World Coldest City: ये है दुनिया का सबसे ठंडा शहर... माइनस 50 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं यहां के लोग?

World Coldest City :

 

नया भारत डेस्क : दिसंबर का आधा महीना गुजरने के बाद ठिठुरन भरी ठंड अब लोगों को सताने लगी है. रात ही नहीं, अब दिन में भी गलन भरी ठंड लोगों को परेशान कर रहे है, जिससे बचने के लिए लोगों ने अपने हैवी जैकेट निकाल लिए हैं. यह हाल जब है, जब दिन में अधिकतर पारा 20 डिग्री सेल्सियस के ऊपर बना हुआ है. अब जरा दुनिया के उस सबसे ठंडे शहर के बारे में सोचिए, जहां पर सर्दियों में मौसम आमतौर पर माइनस 40 डिग्री के आसपास रहता है. (World Coldest City)

मॉस्को से करीब 5 हजार किमी की दूरी

दुनिया के इस सबसे ठंडे शहर का नाम याकुत्स्क है. यह शहर रूस के सुदूर साइबेरिया में है. रूस की राजधानी मॉस्को से इस शहर की दूरी करीब 5 हजार किमी है. यह शहर सालभर बर्फ से ढका रहता है और सूरज के यहां नाम मात्र को ही दर्शन होते हैं.

सर्दियों में हर वक्त बर्फबारी की वजह से इस शहर का तापमान आमतौर पर 40 डिग्री के आसपास बना रहता है. गर्मियों में भी यहां पर दिन का पारा मुश्किल से 5-10 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच पाता है.  (World Coldest City)

लगातार स्टॉर्ट रखनी पड़ती है गाड़ी

याकूत्स्क में सर्दियों में भारी बर्फबारी की वजह से सड़कों पर गाड़ी चलाना बेहद रिस्की हो जाता है. वहां के बेहद कम तापमान की वजह से लोगों को हर वक्त अपनी गाड़ियों का इंजन ऑन करके रखना पड़ता है. अगर वे कभी भूलकर भी आधे घंटे के लिए गाड़ी का इंजन बंद कर दें तो पूरी सर्दी फिर वह गाड़ी स्टार्ट कर पाना लगभग असंभव हो जाता है. (World Coldest City)

सर्दियों में माइनस 50 डिग्री तापमान

याकुत्स्क में सर्दियों में जिंदगी बिताना एक मुश्किल जद्दोजहद की तरह होता है. बर्फबारी की वजह से वहां पर सड़कें हमेशा बर्फ से पटी रहती हैं. सर्द हवाओं और धुंधले मौसम की वजह से लोग चाहकर भी बाहर नहीं निकल सकते.

ठंड के दिनों में वहां का मौसम कई बार माइनस 50 डिग्री तक पहुंच जाता है. ऐसे मौसम में अगर कोई व्यक्ति भरपूर गरम कपड़े बिना घर से बाहर निकल जाए तो उसका खून जम जाना और हार्ट अटैक से मौत तय होता है. (World Coldest City)

भोजन के लिए बड़ी जद्दोजहद

दुनिया के इस सबसे ठंडे शहर के लोगों के लिए सर्दियों में अनेक बड़ी चुनौतियां होती हैं. इसमें सबसे बड़ी चुनौती भोजन का संग्रह होता है. लगातार बर्फबारी की वजह से वहां पर खेती, सब्जी कुछ नहीं मिलती.

मीट के नाम पर भी केवल फ्रोजन फिश मिलती हैं. ऐसे में ठंड के महीनो में जीवन चलाए रखने के लिए वे सर्दियों की आहट के साथ भोजन संग्रह शुरू कर देते हैं. (World Coldest City)