Vastu Tips For Kitchen : किचन में इन बातों का रखें ध्यान, घर में बनी रहेगी सुख शांति और समृद्धि, ना करें ये गलती...
Vastu Tips For Kitchen: Keep these things in mind in the kitchen, happiness, peace and prosperity will remain in the house, do not make this mistake... Vastu Tips For Kitchen : किचन में इन बातों का रखें ध्यान, घर में बनी रहेगी सुख शांति और समृद्धि, ना करें ये गलती...




Vastu Tips For Kitchen :
नया भारत डेस्क : घर का जो किचन होता है वो बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. यहीं से पूरे परिवार का स्वास्थ्य अच्छा होगा या खराब तय होता है. किचन की साफ सफाई में जरा सी भी लापरवाही सेहत को बिगाड़ सकती है. और जब घर के आधे से ज्यादा लोगों की सेहत बिगड़ी हुई रहे तो परिवार की आर्थिक स्थिति पर भी बुरा असर पड़ता है. इसलिए आज हम आपको यहां पर कुछ ऐसे वास्तु टिप्स बताने जा रहे हैं जिसको घर की महिलाओं को किचन में खाना पकाने से पहले जरूर ध्यान में रखना चाहिए. (Vastu Tips For Kitchen)
किचन में किन बातों का रखें ध्यान-
भोजन पकाने से पहले महिलाओं को स्नान जरूर कर लेना चाहिए. बिना नहाए खाना पकाना अच्छा नहीं माना जाता है. वहीं आप तवे की पहले रोटी गाय को खिलाएं और अंतिम कुत्ते को खिलाना चाहिए.
वहीं, गुस्से में अन्न को कभी पकाना नहीं चाहिए. अपने मन को शांत और संयमित रखें भोजन पकाते समय. इससे अन्न देव प्रसन्न होते हैं. वहीं, खाना पकाने के बाद किचन को अच्छे से साफ कर लीजिए जूठे बर्तन बिल्कुल भी ना छोड़ें किचन में. वहीं, गंदगी में कभी भी खाना ना पकाएं. (Vastu Tips For Kitchen)
सिंक और चूल्हे एक स्लैब पर ना हो और गैस स्टोव खिड़की के नीचे ना रखें. यह भी एक तरह से वास्तु दोष उत्पन्न कर सकता है. वहीं, आप जब भी भोजन की थाली किसी को दें तो दोनों हाथ से पकड़ के दीजिए. एक हाथ से थाली देने से उसमें भूत प्रेत का वास होता है. इसके अलावा आप जब भी खाना पकाएं तो पहले अग्नि देव को समर्पित करें. (Vastu Tips For Kitchen)
रसोई घर में कभी भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिए. वहीं, पानी और चू्ल्हे को आस पास रखना ठीक नहीं होता है, यह भी वास्तु दोष का कारण बन सकती है.इसके अलावा रसोईघर में पूजा स्थान ना बनाएं. यह भी ठीक नहीं होता है. वहीं, रसोई के बगल में बाथरूम और वॉशरूम कभी नहीं बनाना चाहिए. (Vastu Tips For Kitchen)