Unclaimed Deposits in Bank : बैंकों में लावारिस पड़े हैं 35 हजार करोड़ रूपए, RBI ने शुरू किया नया योजना, इन लोगों को बाटेगा पैसा...

Unclaimed Deposits in Bank: 35 thousand crore rupees are lying unclaimed in banks, RBI started a new scheme, will distribute money to these people... Unclaimed Deposits in Bank : बैंकों में लावारिस पड़े हैं 35 हजार करोड़ रूपए, RBI ने शुरू किया नया योजना, इन लोगों को बाटेगा पैसा...

Unclaimed Deposits in Bank :  बैंकों में लावारिस पड़े हैं 35 हजार करोड़ रूपए, RBI ने शुरू किया नया योजना, इन लोगों को बाटेगा पैसा...
Unclaimed Deposits in Bank : बैंकों में लावारिस पड़े हैं 35 हजार करोड़ रूपए, RBI ने शुरू किया नया योजना, इन लोगों को बाटेगा पैसा...

RBI On Unclaimed Deposite : 

 

नया भारत डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक देश के तमाम बैंकों पड़े अनक्लेम्ड पैसों की रीडिंग तैयार कर रहा है. इसके लिए रिजर्व बैंक ने अपना ‘महाप्लान’ तैयार किया है जिसके तहत हर जिले के हर बैंक में अनक्लेम्ड डिपॉजिट का पता लगाया जाएगा और 100 दिनों के भीतर उनका निपटारा किया जाएगा. आरबीआई ने इस योजना को ‘100 दिन 100 पे’ नाम दिया है. (RBI On Unclaimed Deposite)

आरबीआई ने जानकारी दी है कि इन जमा राशियों के सही मालिक का पता लगाकर लावारिस पैसों को उनके हवाले कर दिया जाएगा. इससे बैंकों में जमा अनक्लेम्ड राशि का निपटारा हो सकेगा. ऐसे बैंकों में पड़े अनक्लेमड डिपॉजिट राशि में भी कमी आएगी. (RBI On Unclaimed Deposite)

किसे कहते हैं अनक्लेम्ड खाता :

आपको बता दें कि ऐसे खाते जिनमें कम से कम 10 साल तक किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं किया गया हो, इस तरह के खातों को अनक्लेम्ड खाता कहते हैं और उनमें पड़ी राशि को अनक्लेड राशि कहते हैं. इस तरह के खाते में पैसे होते हैं तो उन्हें बैंक इनएक्टिव डिपॉजिट मानता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकारी सेक्टर के बैंकों ने भारतीय रिजर्व बैंक को लगभग 35000 करोड़ की अनक्लेम्ड राशि सौंपी है. PSUs ने इसी साल के फरवरी महीने में यह बड़ा ट्रांजेक्शन आरबीआई को किया था. (RBI On Unclaimed Deposite)

अब इन पैसों का क्या होगा :

इस तरह की अनक्लेम्ड डिपॉजिट राशि पर आरबीआई द्वारा एक बड़ा अवेयरनेस कैंप चलाया जाता है जिसके तहत उनके कानूनी हकदारों को यह पैसे दिए जाते हैं. अवेयरनेस कैंप से पहले इन पैसों को अनक्लेम्ड डिपॉजिट डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में जमा किया जाता है. अब वित्त मंत्री के दिशा निर्देश पर तेजी से इनका निपटारा करने की दिशा में काम किया जा रहा है. (RBI On Unclaimed Deposite)