7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी! DA में इतने प्रतिशत होगी बढ़ोतरी, जाने पूरी खबर...
7th Pay Commission: Central employees will get good news soon! There will be increase in DA by this percentage, know the complete news... 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी! DA में इतने प्रतिशत होगी बढ़ोतरी, जाने पूरी खबर...




7th Central Pay Commission :
नया भारत डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल आपको बता दें कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी। कहा जा रहा है कि 31 जनवरी को ये कन्फर्म हो जाएगा कि महंगाई भत्ता (DA Hike) 50 फीसदी पहुंच चुका है. साल 2024 में पहली बार महंगाई भत्ते बढ़ेगा. हालांकि, सरकार की तरफ से ऐलान के लिए मार्च तक का इंतजार करना होगा. (7th Central Pay Commission)
बता दें कि महंगाई के आंकड़े आने के बाद ये पता लगेगा कि भत्ते में कितना इजाफा होना चाहिए. अभी तक के आए आंकड़ों से साफ है कि महंगाई भत्ते (dearness allowance) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी और ये 50 फीसदी पहुंच जाएगा. लेकिन, सरकार की मंजूरी के बाद ही इसे कर्मचारियों के लिए लागू किया जाता है. सरकार आमतौर पर दो महीने के गैप के बाद ही महंगाई भत्ते में इजाफे को मंजूरी देती है. (7th Central Pay Commission)
क्यों चार प्रतिशत ही बढ़ेगा महंगाई भत्ता?
केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए महंगाई भत्ते का आंकड़ा AICPI इंडेक्स के नंबर्स के आधार पर होता है. साल में दो बार इसे छमाही आधार पर देखा जाता है. पहला जनवरी से जून तक दूसरा जुलाई से दिसंबर तक. जनवरी से जून के बीच नंबर्स से तय होता है कि जुलाई से कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा. वहीं, जुलाई से दिसंबर के आंकड़े तय करते हैं जनवरी में महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा. (7th Central Pay Commission)
अभी तक नवंबर AICPI इंडेक्स के नंबर्स आ चुके हैं. इंडेक्स 0.7 प्वाइंट का उछाल देखने को मिला और ये 139.1 अंक पर रहा है. DA कैलकुलेटर के हिसाब से इंडेक्स के आधार पर महंगाई भत्ता (DA HIKE) 49.68 फीसदी पहुंच चुका है. क्योंकि, दशमलव के बाद वाला अंक 0.50 से ज्यादा है इसलिए इसे 50 फीसदी माना जाएगा. ऐसे में 4 फीसदी का इजाफा दिखाई देता है. (7th Central Pay Commission)
दिसंबर के इंडेक्स से फाइनल होगा DA-
नवंबर के नंबर्स से इशारा मिल चुका है कि महंगाई भत्ता (DA Hike) 50 फीसदी होगा. लेकिन, दिसंबर का नंबर आना अभी बाकी है. ऐसी स्थिति में अगर इंडेक्स 1 प्वाइंट भी बढ़ता है तो भी महंगाई भत्ता 50.40 फीसदी ही पहुंचेगा. ऐसी स्थिति में भी महंगाई भत्ता 50 फीसदी होगा. (7th Central Pay Commission)
अगर इंडेक्स में 2 प्वाइंट की भी तेजी आ जाए तो भी DA 50.49 फीसदी ही पहुंचेगा, तब भी ये दशमलव के आधार पर 50 फीसदी ही होगा. इसलिए ये कन्फर्म है कि महंगाई भत्ते में इस बार भी इजाफा 4 फीसदी का ही होगा. लेकिन, फाइनल नंबर के लिए दिसंबर के नंबर्स का इंतजार करना होगा. (7th Central Pay Commission)
50 फीसदी के बाद 0 हो जाएगा DA-
सातवें वेतन आयोग के तहत जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए मिलेगा. लेकिन, इसके बाद महंगाई भत्ते (dearness allowance) को जीरो कर दिया जाएगा. इसके बाद महंगाई भत्ते की गणना 0 से शुरू होगा. 50 फीसदी डीए को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी (basic salary) में जोड़ दिया जाएगा. मान लीजिए अगर किसी कर्मचारी के पे-बैंड के हिसाब से न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपए है तो 50 फीसदी का 9000 रुपए उसकी सैलरी में जोड़ दिया जाएगा. (7th Central Pay Commission)