New Housing Scheme : मोदी सरकार ने आमआदमी को दिया बड़ा तोहफा! हाउसिंग स्कीम के तहत लोन ब्याज पर मिलेगी राहत, जाने डिटेल...
New Housing Scheme: Modi government gave a big gift to the common man! Relief will be available on loan interest under housing scheme, know details... New Housing Scheme : मोदी सरकार ने आमआदमी को दिया बड़ा तोहफा! हाउसिंग स्कीम के तहत लोन ब्याज पर मिलेगी राहत, जाने डिटेल...




New Housing Scheme :
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार Home Loan लेने वाले लोगों को सब्सिडी (Subsidy) देने की योजना बना रही है. अगर सरकार की ओर से इस संबंध में आने वाले कुछ दिनों में ऐलान किया जाता है, तो फिर दिवाली से पहले ये घर खरीदारों (Home Buyers) के लिए एक बड़ा तोहफा होगा. इस संबंध में दावा रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में किया जा रहा है. (New Housing Scheme)
क्या है प्लान
बीते दिनों न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया था कि सरकार हाउसिंग स्कीम के तहत लोन ब्याज पर राहत देने की योजना बना रही है। इसके लिए अगले 5 वर्षों में 600 अरब रुपये (7.2 अरब डॉलर) खर्च होंगे। योजना के तहत 9 लाख रुपये तक के लोन पर 3-6.5% के बीच वार्षिक ब्याज सब्सिडी की पेशकश की जा सकती है। बताया जा रहा है कि योजना के दायरे में 20 साल के टेन्योर के लिए 50 लाख रुपये से कम के होम लोन आएंगे। ब्याज छूट लाभार्थियों के होम लोन अकाउंट में एडवांस के तौर पर जमा की जा सकती है। (New Housing Scheme)
इस योजना को 5 वर्ष यानी साल 2028 तक के लिए लागू किए जाने का प्लान है। हालांकि, आवास और शहरी विकास मंत्रालय, वित्त मंत्रालय ने इस पर अब तक आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है। सरकार की नई योजना इसलिए भी अहम है क्योंकि इस साल के अंत में प्रमुख राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इसके अलावा साल 2024 में लोकसभा चुनाव भी है। (New Housing Scheme)
चुनाव से पहले सरकार अलग-अलग स्कीम या राहत के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने का प्रयास कर रही है। उज्जवला योजना पर सब्सिडी में 100 रुपये की अतिरिक्त बढ़ोतरी भी इसी का हिस्सा है। बता दें कि अब उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 200 रुपये की बजाए 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इस योजना के दायरे में 9 करोड़ से ज्यादा लोग आते हैं। (New Housing Scheme)