Spam Call Blocker : फोन की इस Setting को करें ON, स्पैम कॉल से मिलेगा छुटकारा...खुद-ब-खुद Block हो जाएंगे परेशान करने वाले SPAM Calls....

Spam Call Blocker : Make this setting of the phone ON, you will get rid of spam calls... the annoying SPAM Calls will be automatically blocked.... Spam Call Blocker : फोन की इस Setting को करें ON, स्पैम कॉल से मिलेगा छुटकारा...खुद-ब-खुद Block हो जाएंगे परेशान करने वाले SPAM Calls....

Spam Call Blocker : फोन की इस Setting को करें ON, स्पैम कॉल से मिलेगा छुटकारा...खुद-ब-खुद Block हो जाएंगे परेशान करने वाले SPAM Calls....
Spam Call Blocker : फोन की इस Setting को करें ON, स्पैम कॉल से मिलेगा छुटकारा...खुद-ब-खुद Block हो जाएंगे परेशान करने वाले SPAM Calls....

How To Block Spam Calls:

 

नया भारत डेस्क: कई स्मार्टफोन यूजर्स स्पैम कॉल से परेशान रहते हैं, आपने भी कभी ना कभी इसका अनुभव जरूर किया होगा। ये कॉल्स या तो किसी बैंक से या बीमा कंपनी से आते हैं। जरूरी काम कर रहे हों और इस तरह के परेशान करने वाले कॉल्स आ जाएं, तो ध्यान भंग तो होता ही है साथ में गुस्सा भी आता है। दरअसल, इन्हें ब्लॉक किया जा सकता है लेकिन कई लोगों तमाम कोशिशों के बाद भी इन्हें ब्लॉक नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें इसका सही तरीका नहीं पता होता।

आपने भी कभी ना कभी इन्हें ब्लॉक करने का कोशिश जरूर की होगी। अच्छी बात यह है कि यदि आप एंड्रॉइड स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं, तो स्पैम कॉल्स को चुटकियों में ब्लॉक किया जा सकता है। हाल में ही हरियाणा पुलिस ने ऐसे ही फ्रॉडस्टर्स पर एक्शन लिया है. पुलिस ने लगभग 28 हजार Spam Number को आइडेंटिफाई किया है जो इस तरह के क्राइम में इस्तेमाल किए गए हैं. (Spam Call Blocker)

28 हजार स्पैम नंबर्स का हुआ खुलासा :

पुलिस ने 27,834 Spam Numbers को आइडेंटिफाई किया है और दावा किया है कि जल्द ही इन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा. इन नंबर्स को जल्द ही साइबरसेफ पोर्टल पर पुलिस अपलोड कर देगी. इस लिस्ट में सबसे ज्यादा नंबर्स को गुरुग्राम से ऑपरेट किया जा रहा था.

इसके बाद फरीदाबाद और दूसरे शहरों के नाम हैं. फ्रॉडस्टर्स लोगों को बैंक एक्जीक्यूटिव या फिर किसी दूसरी सर्विस के नाम पर कॉल करते हैं और उनसे पैसे ठग लेते हैं. इनसे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.(Spam Call Blocker) 

फ्रॉड से बचना है तो ना करें ये गलती :

फ्रॉडस्टर्स हमेशा यूजर्स को फंसाने के लिए ऐसी ट्रिक्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे पैनिक क्रिएट हो. मसलन वे आपके क्रेडिट कार्ड ब्लॉक होने या फिर बैंक से पैसे डिडक्शन के नाम पर फोन कर सकते हैं.

  • सबसे पहला काम जो आपको करना है कि हड़बड़ाहट में अपनी कोई जानकारी फ्रॉडस्टर्स से शेयर नहीं करनी है.
  • अपने बैंकिंग और दूसरे अकाउंट्स के लिए टू-फैक्टर सेटिंग को ऑन रखें. इससे कोई दूसरा शख्स आपके अकाउंट को असानी से हैक नहीं कर पाएंगा.
  • सबसे जरूरी है कि आप अपना OTP किसी दूसरे से शेयर नहीं करें. इन दिनों ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से सामान आने पर भी OTP आता है. इन दोनों ओटीपी के बीच का अंतर समझें.
  • बैंक का कोई भी अधिकारी आपसे आपकी पर्सनल डिटेल्स नहीं मांगता है. (Spam Call Blocker)

कैसे ऑन होगी सेटिंग :

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के Dial Pad पर जाना होगा. यहां आपको Calls Setting का ऑप्शन मिलेगा. इस पर आपको क्लिक करना होगा. कॉल्स सेटिंग में आपको कई सारे ऑप्शन मिलेंगे. स्पैम कॉल्स को ब्लॉक करने के लिए आपको Caller ID के विकल्प पर जाना होगा. अब आपको Spam ID ऑप्शन और Filter Spam Calls को ऑन करना होगा. इससे आपके फोन पर आने वाली स्पैम कॉल्स ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएंगी.

हां, एक बात का और ध्यान रखना होगा कि आपने डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप के लिए गूगल के Phone ऐप को चुना होगा. इस तरह से जो भी नंबर दूसरे यूजर्स ने स्पैम रिपोर्ट किए होंगे, ऑटोमेटिक आपके नंबर पर ब्लॉक हो जाएंगे. (Spam Call Blocker)

ऑटोमेटिक ब्लॉक होंगी Spam Calls :

  1. वैसे तो आप एंड्रॉयड फोन्स पर Spam Calls को ऑटोमेटिक ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपके फोन में Google Dialer होना चाहिए.अगर आपका डिफॉल्ट ऐप गूगल डायलर है, तो आप सेटिंग में जाकर स्पैम कॉल्स को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले Google Dialer ओपन करना होगा. 
  2. यहां आपको सेटिंग में जाना होगा. इसके लिए आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें सेटिंग भी होगा.
  3. सेटिंग पर क्लिक करते ही आपको Caller ID & Spam का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करना होगा. यहां आपको See Caller and Spam ID के टॉगल को ऑन करना होगा. फिर Filter Spam Calls के ऑप्शन को ऑन करना होगा.
  4. इससे आपके फोन्स पर आने वाली Spam Calls ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएंगी. हालांकि इस फीचर्स से सिर्फ वे कॉल्स ही ब्लॉक होंगी, जिन्हें लोगों ने स्पैम मार्क किया होगा. (Spam Call Blocker)

SMS / कॉल्स कर से करें ब्लॉक :

एयरटेल, जियो और वोडाफोन आईडिया के किसी भी नंबर पर आने वाले स्पैम कॉल्स को चुटकियों में ब्लॉक किया जा सकता है. ब्लॉक करने के लिए दो तरीके हैं. आप SMS और कॉलिंग के जरिए ब्लॉक कर सकते हैं. आप मैसेजिंग एप पर जाएं. नया मैसेज ओपन करें और START 0 टाइप करें और 1909 पर सेंड कर दें. फिर आपने नंबर पर स्पैम कॉल्स नहीं आएंगे. कॉल के जरिए भी आप स्पैम कॉल ब्लॉक कर सकते हैं. अपने फोन पर 1909 पर कॉल करें. फोन पर मिलने वाले निर्देशों का पालन करें और Do Not Disturb ऑप्शन को एक्टिव कर दें.(Spam Call Blocker)

फोन के रीसेंट कॉल्स से करें ब्लॉक :

1. अपने फोन को ओपन करें और रीसेंट कॉल्स पर जाएं.
2. कॉल लिस्ट में उस नंबर को चुनें जिनको आप स्पैम मार्क करना चाहते हैं.
3. उसके बाद Block/Report Spam पर क्लिक करें.
4. इसके बाद वो नंबर ब्लॉक हो जाएगा और उस नंबर से कभी आपको कॉल नहीं आएगा.(Spam Call Blocker)