Flipkart Smartwatch Offer: बम्पर ऑफर ! घर ले आए सिर्फ ₹1 में 1600 से कम की ये कॉलिंग वाली Smartwatch...साथ ही देखें टॉप-10 स्मार्टफोन डील्स....

Flipkart Smartwatch Offer: Bumper Offer! Brought home this calling Smartwatch under 1600 in just ₹ 1... also see top 10 smartphone deals.... Flipkart Smartwatch Offer: बम्पर ऑफर ! घर ले आए सिर्फ ₹1 में 1600 से कम की ये कॉलिंग वाली Smartwatch...साथ ही देखें टॉप-10 स्मार्टफोन डील्स....

Flipkart Smartwatch Offer: बम्पर ऑफर ! घर ले आए सिर्फ ₹1 में 1600 से कम की ये कॉलिंग वाली Smartwatch...साथ ही देखें टॉप-10 स्मार्टफोन डील्स....
Flipkart Smartwatch Offer: बम्पर ऑफर ! घर ले आए सिर्फ ₹1 में 1600 से कम की ये कॉलिंग वाली Smartwatch...साथ ही देखें टॉप-10 स्मार्टफोन डील्स....

Flipkart Smartwatch Offer 2022: 

 

नया भारत डेस्क : लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर फेस्टिव सेल नजदीक आ रही है और ग्राहक Big Billon Days Sale के ऑफर्स का फायदा उठा सकेंगे। इस दौरान अलग-अलग कैटेगरीज के प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट्स मिल रहे हैं, वहीं स्मार्टफोन्स पर भी कमाल के ऑफर्स दिए गए हैं। अगर आप भी वॉच पर प्री-बुक डील्स करने जा रहे है तो आज हम आपको बताने जा रहे है की आप सिर्फ ₹1 रुपये में वॉच बुक कर सकते हैं, बाकी का अमाउंट सेल शुरू होने पर देना होगा। FLipkart पर साल की मोस्ट अवेटेड द बिग बिलियन डेज सेल 23 सितंबर यानी आज से शुरू होने वाली है। सेल में फोन, लैपटॉप समेत कई गैजेट्स पर भारी छूट मिलेगी। (Flipkart Smartwatch Offer 2022)

1. Gizmore GIZFIT Ultra

फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार वॉच की एमआरपी 5,999 रुपये है लेकिन फिलहाल ये मात्र 1,499 रुपये में उपलब्ध है। इसे आप 1 रुपये में प्री-बुक कर सकते हैं। ये स्मार्टवॉच कई हेल्थ फीचर्स से लैस है, जिसके जरिए आप अपनी फिटनेस पर नजर रख सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें मल्टी टास्किंग के लिए इंटेलीजेंट स्प्लिट स्क्रीन फीचर भी है इसके अलावा इसमें एलेक्सा और सिरी दोनों का सपोर्ट मिल जाता है। वॉच में 1.69 इंच की बड़ी और फुल टच स्क्रीन और 15 दिन तक की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। (Flipkart Smartwatch Offer 2022)

2. Gizmore GIZFIT Blaze

वॉच की एमआरपी 5499 रुपये है लेकिन ये फिलहाल 1,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस मॉडल पर प्री-बुक डील उपलब्ध नहीं है। कॉलिंग सपोर्ट के साथ आने वाली इस वॉच में 1.69 इंच का टच डिस्प्ले मिल जाता है। वॉच में ढेर सारे हेल्छ ट्रैकिंग फीचर्स मिल जाते हैं, जिसके जरिए आप अपनी फिटनेस पर नजर रख सकते हैं। वॉच वॉटर और स्वेट रेजिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि वॉच फुल चार्ज में 48 घंटे का टॉक टाइम और 7 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसके अलावा इसमें 170 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। (Flipkart Smartwatch Offer 2022)

3. Ambrane Wise-roam

वॉच की एमआरपी 5,999 रुपये है लेकिन ये फिलहाल 1,599 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस वॉच पर भी प्री-बुक डील उपलब्ध है। कॉलिंग सपोर्ट के साथ आने वाली इस वॉच में 1.28 इंच का राउंड शेप डायल, 100+ वॉच फेस, 10 दिन तक की बैटरी लाइफ, 2 इन-बिल्ट गेम्स मिल जाते हैं। इसके अलावा वॉच में ढेर सारे फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स मिल जाते हैं। (Flipkart Smartwatch Offer 2022)

4. Ambrane Wise-Eon

वॉच की एमआरपी 4,999 रुपये है लेकिन ये फिलहाल 1,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। कॉलिंग सपोर्ट के साथ आने वाली इस वॉच में 1.69 इंच का स्क्वायर शेप डायल, 100+ वॉच फेस, 10 दिन तक की बैटरी लाइफ, 3 इन-बिल्ट गेम्स मिल जाते हैं। इसके अलावा वॉच में ढेर सारे फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स मिल जाते हैं। (Flipkart Smartwatch Offer 2022)

5. Boult Drift

वॉच की एमआरपी 7,999 रुपये है लेकिन ये फिलहाल 1,599 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस मॉडल पर भी प्री-बुक डील उपलब्ध है। वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के साथ 1.69 इंच का डिस्प्ले, 140+ क्लाउड बेस्ड वॉच फेस, 10 दिन तक की बैटरी लाइफ, 20 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। कंपनी का दावा है कि मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में वॉच 2 दिन तक चल सकती है। (Flipkart Smartwatch Offer 2022)