LIC Aadhaar Shila Plan : LIC ने लॉन्च किया शानदार प्लान, मात्र 87 रुपये लगाकर पा सकते है 11 लाख रूपए, यहाँ देखें डिटेल...

LIC Aadhaar Shila Plan: LIC has launched a great plan, you can get Rs 11 lakh by investing just Rs 87, see details here... LIC Aadhaar Shila Plan : LIC ने लॉन्च किया शानदार प्लान, मात्र 87 रुपये लगाकर पा सकते है 11 लाख रूपए, यहाँ देखें डिटेल...

LIC Aadhaar Shila Plan : LIC ने लॉन्च किया शानदार प्लान, मात्र 87 रुपये लगाकर पा सकते है 11 लाख रूपए, यहाँ देखें डिटेल...
LIC Aadhaar Shila Plan : LIC ने लॉन्च किया शानदार प्लान, मात्र 87 रुपये लगाकर पा सकते है 11 लाख रूपए, यहाँ देखें डिटेल...

LIC Aadhaar Shila Plan: 

 

नया भारत डेस्क : LIC की एक बहुत ही जबरदस्त स्कीम आई हैं जिसमे आप 87 रुपये लगाएं और 11 लाख रूपए पाएं। आपको बता दें की LIC Aadhaar Shila Plan जीवन बीमा निगम द्वारा पेश की जाने वाली एक सरकार समर्थित लोकप्रिय बीमा योजना है। यह विशेष रूप से महिलाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है और बीमा सुरक्षा और बचत का लाभ प्रदान करता है। (LIC Aadhaar Shila Plan)

जानिए LIC Aadhaar Shila Plan क्या है?

एलआईसी आधार शिला योजना महिलाओं के लिए बनाई गई एक बंदोबस्ती, गैर-लिंक्ड, व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना है। यदि पॉलिसीधारक की पॉलिसी अवधि के दौरान मृत्यु हो जाती है तो यह पॉलिसीधारक के परिवार को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है और लंबी अवधि में धन संचय करने में मदद करता है। (LIC Aadhaar Shila Plan)

क्या है एलआईसी आधार शिला योजना की पात्रता

यह योजना 8 से 55 वर्ष से कम आयु की सभी महिलाओं के लिए खुली है। इस पॉलिसी की परिपक्वता अवधि दस से बीस वर्ष के बीच है। इस एलआईसी योजना की परिपक्वता आयु 70 वर्ष है। एलआईसी आधार शिला योजना में न्यूनतम बीमा राशि 75 हजार रुपये तय की गई है। जबकि अधिकतम बीमा राशि 3 लाख रुपये है। इस योजना की न्यूनतम पॉलिसी अवधि 10 वर्ष है। वहीं अधिकतम आयु सीमा 20 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके मुताबिक, एलआईसी आधार शिला पॉलिसी अधिकतम 3 लाख रुपये में ही खरीदी जा सकती है। मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक प्रीमियम के विकल्प मौजूद हैं। (LIC Aadhaar Shila Plan)

उदाहरण से समझें स्कीम के बारे में

उदाहरण के लिए, यदि आप प्रति दिन 29 रुपये अलग रखते हैं, तो आप एक वर्ष के दौरान एलआईसी आधार शिला योजना में 10959 रुपये का निवेश करते हैं। मान लीजिए कि आपने यह योजना 15 वर्ष की उम्र में शुरू की थी और 10 वर्षों से इसे क्रियान्वित कर रहे हैं। इस तरह, आप 10 वर्षों के दौरान 2,14,696 रुपये अलग रखेंगे और निवेश परिपक्व होने पर 3,97,000 रुपये कमाएंगे। (LIC Aadhaar Shila Plan)

कैसे मिलेंगे 11 लाख?

इसके लिए आपको रोज 87 रुपये जोड़ने होंगे। इससे एक साल में आपके पास कुल 31,755 रुपये इकट्ठा हो जाएंगे। अगर अब आप योजना में लगातार दस साल तक निवेश करते हैं। ऐसे में आपके कुल 3,17,550 रुपये स्कीम में जमा हो जाएंगे। जैसे की बताया योजना की परिपक्वता अवधि 70 वर्ष है। ऐसे में आप इस स्कीम में निवेश करके मैच्योरिटी के समय करीब 11 लाख रुपये जुटा सकते हैं। (LIC Aadhaar Shila Plan)