VIP Mobile Number: Free मिल रहा स्पेशल मोबाइल नंबर, कॉल करते ही अचम्भित रह जाएंगे आपके मित्र यार...
VIP Mobile Number: Free getting special mobile number, your friends will be surprised as soon as you call... VIP Mobile Number: Free मिल रहा स्पेशल मोबाइल नंबर, कॉल करते ही अचम्भित रह जाएंगे आपके मित्र यार...




VIP Mobile Number :
स्पेशल मोबाइल नंबर्स को पसंद करने वाले यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है. खासकर युवाओं में इसका जबरदस्त क्रेज दिखाई पड़ता है. पहले इन नंबर्स को खरीदने के लिए यूजर्स को महीनों तक का इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब आप इसे कुछ घंटों में ही हासिल कर सकते हैं. खास बात ये है कि इसके लिए आपको चार्ज भी देने की जरूरत नहीं है. आपको ये सिम फ्री में दिया जाएगा सिर्फ आपको इसके प्लान के लिए पेमेंट करनी पड़ेगी वो भी आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं. (VIP Mobile Number)
वोडाफोन आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए एक नई सेवा शुरू की है जो कस्टमाइजेबल और प्रीमियम मोबाइल फोन नंबरों की मुफ्त होम डिलीवरी ऑफर कर रही है. मोबाइल नंबर एक पैटर्न या किसी अहम डेट जैसे एनीवर्सरी, जन्मदिन, लकी नंबर पर भी आधारित हो सकता हैं. वीआई ग्राहक प्रीमियम मोबाइल नंबरों की लिस्ट में से भी चुन सकते हैं. (VIP Mobile Number)
वीआई ग्राहक कंपनी की वेबसाइट https://www.myvi.in/new-connection/choose-your-fancy-mobile-numbers-online से अपनी उपलब्धता की जांच कर सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों से क्षेत्र के पिन कोड और उनके मोबाइल नंबर जैसे डिटेल्स की जरूरत होती है. जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, फिर वे प्रीमियम नंबरों की सूची में से चुन सकते हैं. अंत में, उन्हें ऑर्डर देने के लिए अपना नाम और एड्रेस दर्ज करना होगा. (VIP Mobile Number)
कौन सी कंपनी दे रही है ये ऑफर :
वोडाफोन आइडिया अपने ग्राहकों को फ्री में स्पेशल नंबर प्रोवाइड कर रही है. इसके लिए ग्राहकों को ना तो एक्स्ट्रा चार्ज देना है और ना ही इसे खरीदने के लिए बाहर जाने की जरूरत है. तो चलिए जान लेते हैं किस प्रोसेस के जरिए इसे परचेज कर सकते हैं. (VIP Mobile Number)
क्या है परचेज करने का प्रोसेस :
अगर आप स्पेशल नंबर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा, इसके बाद आपको फ्री फैंसी नंबर चुनने का ऑप्शन मिलेगा. जब आप नंबर चुन लेंगे तब आपको पोस्टपेड या प्रीपेड में से एक ऑप्शन चुनना पड़ेगा. इसके बाद आपको घर का पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करना पड़ेगा. अब आपको OTP से इस प्रक्रिया को पूरा करना होता है और सिम आपके घर पर पहुंचा दिया जाता है. इस प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से सिम को घर पर मंगवा सकते हैं. (VIP Mobile Number)