Hero Xoom: Hero ने हाईटेक फीचर्स के साथ लॉन्च किया 110 cc का स्कूटर! शानदार लुक के साथ कीमत सिर्फ इतनी...

Hero Xoom: Hero launches 110 cc scooter with hi-tech features! Great look with just the price... Hero Xoom: Hero ने हाईटेक फीचर्स के साथ लॉन्च किया 110 cc का स्कूटर! शानदार लुक के साथ कीमत सिर्फ इतनी...

Hero Xoom: Hero ने हाईटेक फीचर्स के साथ लॉन्च किया 110 cc का स्कूटर! शानदार लुक के साथ कीमत सिर्फ इतनी...
Hero Xoom: Hero ने हाईटेक फीचर्स के साथ लॉन्च किया 110 cc का स्कूटर! शानदार लुक के साथ कीमत सिर्फ इतनी...

Hero Xoom 110 :

 

नया भारत डेस्क : ऑटो बाजार, जहां पर स्कूटर सेगमेंट की बात करें तो आपको एक से बढ़कर एक स्कूटर मिल जाएंगे। इनमें आपको हौंडा, टीवीएस और हीरो जैसी कई कंपनियों के स्कूटर मिल जाएंगे। वहीं कई कंपनियां नए-नए स्कूटर लॉन्चकर रही हैं। ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प ने जूम 110 स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इसकी शुरुआती कीमत 68,599 रुपये है, जो 76,699 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. स्कूटर तीन अलग-अलग वेरिएंट्स LX, VX और ZX में उपलब्ध है. हीरो मेस्ट्रो की तुलना में इसे बिल्कुल नए डिजाइन और फीचर के साथ उतारा गया है, जो इसे काफी प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं. (Hero Xoom 110)

बिल्कुल नया 110 सीसी स्कूटर भारतीय दोपहिया बाजार में टीवीएस जुपिटर और होंडा एक्टिवा स्मार्ट जैसे काफी पॉपुलर स्कूटरों को टक्कर देगा. खास बात यह है कि जूम को दोनों स्कूटरों के मुकाबले किफायती रखा गया है. जूम को शार्प और स्कल्प्टेड डिजाइन में रखा गया है. यह ऑल-एलईडी हेडलैम्प और एक्स-शेप के एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ आता है. (Hero Xoom 110)

बेहद शानदार हैं फीचर्स

हीरो जूम के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12-इंच अलॉय व्हील समेत कई शानदार फीचर्स शामिल हैं. ब्लूटूथ का उपयोग करके पूरी तरह से डिजिटल डिस्प्ले को स्मार्टफोन से जोड़ा जा सकता है और यह बहुत सारी जानकारी दिखाता है. (Hero Xoom 110)

दिखने में शानदार है स्कूटर

टॉप-एंड वैरिएंट ZS में कॉर्नरिंग बेंडिंग लाइट्स हैं. इसका फायदा यह है कि जब राइडर स्कूटर को टर्न करने के लिए करता है तो कॉर्नरिंग लाइट्स ऑटोमेटिक रूप से एक्टिव हो जाती हैं. स्कूटर का फ्रंट एप्रन एंगुलर है और हैंडलबार्स पर काउलिंग में टर्न इंडीकेटर्स हैं. स्कूटर की टेललाइट को भी X पैटर्न में रखा है. ब्रेकिंग के लिए टॉप वेरिएंट में फ्रंट में डिस्क ब्रेक मिलते हैं. (Hero Xoom 110)

होंडा एक्टिवा को देगा टक्कर

हीरो जूम स्कूटर के इंजन की बात करें तो इसमें 110.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फाई इंजन है, जिसे सीवीटी के साथ जोड़ा गया है. यह इंजन 8.04 बीएचपी की पीक पावर और 8.7 एनएम का पीक टॉर्क देता है. 110 सीसी सेगमेंट में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ देश की कुल स्कूटर बिक्री में भारतीय स्कूटर बाजार का सबसे बड़ा योगदान है. (Hero Xoom 110)