New Rules From 1st December 2023 : बड़ी खबर! 1 दिसम्बर से बदलने जा रहे है ये कई जरुरी नियम, सिम कार्ड से लेकर क्रेडिट कार्ड और रसोई गैस तक सब कुछ... जाने पूरी डिटेल...
New Rules From 1st December 2023: Big news! These many important rules are going to change from December 1, everything from SIM card to credit card and LPG... know the complete details... New Rules From 1st December 2023 : बड़ी खबर! 1 दिसम्बर से बदलने जा रहे है ये कई जरुरी नियम, सिम कार्ड से लेकर क्रेडिट कार्ड और रसोई गैस तक सब कुछ... जाने पूरी डिटेल...




New Rules From 1st December 2023 :
नया भारत डेस्क : 1 दिसंबर से बदल जाएंगे सिम कार्ड और HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम : 1 दिसंबर से बदल जाएंगे सिम कार्ड और HDFC Bank क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम रसोई गैस की कीमत होगी तय नवंबर का महीना खत्म होने में कम समय बचा है। ऐसे में 1 दिसंबर से कई नियमों में बदलाव हो जाएगा। इन नियमों में HDFC बैंक के Regalia क्रेडिट कार्ड के फायदों से जुड़ा नियम शामिल है। (New Rules From 1st December 2023)
इसके अलावा सिम कार्ड के नियम 1 दिसंबर 2023 से लागू होने हैं। हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतें तय की जाती है। हर महीने की एक तारीख को कमर्शियल और घरेलू सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं। आइए जानते हैं 1 दिसंबर से बदलने वाले इन नियमों के बारे में... (New Rules From 1st December 2023)
HDFC Bank के कार्ड Regalia के नए नियम
एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने Regalia क्रेडिट कार्ड के कुछ नियमों में बदलाव किया है। ये नियम कार्ड के लाउंज इस्तेमाल को लेकर है। 1 दिसंबर से लाउंज एक्सेस पाने के लिए कुछ शर्तों को पूरा होना जरूरी है। अब कोई भी Regalia क्रेडिट कार्ड खर्च के आधार पर ही लाउंज एक्सेस कर पाएगा। लाउंज का एक्सेस लेने के लिए क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एक कैलेंडर तिमाही (जनवरी-मार्च, अप्रैल-जून, जुलाई-सितंबर, अक्टूबर-दिसंबर) में 1 लाख रुपये या अधिक खर्च करना होगा। (New Rules From 1st December 2023)
यानी, अगर किसी तिमारी में एक लाख रुपये का ट्रांजेक्शन करके ही लाउंज का इस्तेमाल कर पाओगे। कस्टमर को स्मार्ट बाय पेज और लाउंज बेनेफिट पेज पर जाकर लाउंज वाउचर का क्लेम लेना होगा। तभी वह इसका फायदा उठा पाएंगे। बैंक ने कहा कि जब कस्टमर खर्च के नियम को पूरा करेंगे, तभी वह कार्ड पर लाउंज एक्सेस को ले सकेंगे। एक तिमाही में 2 बार ही लाउंज बेनेफिट उठा पाएंगे। लाउंज एक्सेस के समय 2 रुपये ट्रांजेक्शन फीस ली जाएगी। मास्टरकार्ड ग्राहकों के कार्ड से 25 रुपये काट लिए जाएंगे लेकिन ये बाद में रिवर्स हो जाएगा। (New Rules From 1st December 2023)
SIM कार्ड के लिए नए नियम
केंद्र सरकार ने सिम कार्ड खरीदने और बेचने के नियमों में बदलाव कर दिया है। ये नए नियम 1 दिसंबर 2023 से पूरे देश में लागू करने का फैसला किया गया था। इन नए नियमों के लागू होने के बाद एक आईडी पर लिमिटेड सिम ही खरीद पाएंगे। नए नियमों के तहत सिम कार्ड विक्रेताओं को रजिस्टर्ड करने और सिस्टम में शामिल होने से पहले KYC की प्रक्रिया से गुजरना होगा। (New Rules From 1st December 2023)
रसोई गैस के दाम
एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर, सीनएनजी और पीएनजी के दाम हर महीने की पहली तारीख को तय किये जाते हैं। हर महीने की पहली तारीख को नए दाम का ऐलान होता है। ऐसी उम्मीद है कि शादी के सीजन में कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ सकते हैं क्योंकि इस समय में मांग बढ़ जाती है। (New Rules From 1st December 2023)