DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY: होंडा के एक्टिवा से लेकर बजाज दे रही है बाइक्स और स्कूटर्स पर बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें…

DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY: From Honda Activa to Bajaj Bumper Discount on Bikes and Scooters, Hurry Up DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY: होंडा के एक्टिवा से लेकर बजाज दे रही है बाइक्स और स्कूटर्स पर बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें

DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY: होंडा के एक्टिवा से लेकर बजाज दे रही है बाइक्स और स्कूटर्स पर बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें…
DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY: होंडा के एक्टिवा से लेकर बजाज दे रही है बाइक्स और स्कूटर्स पर बंपर डिस्काउंट, जल्दी करें…

DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY:

 

बाइक एवं स्कूटी पर बंपर डिस्काउंट चल रहा है. चाहे बात करें होंडा की एक्टिवा स्कूटी की या बजाज की पल्सर की सभी गाड़ियों पर बाजार में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन की मांग के चलते बंपर ऑफर जारी है. इस समय भारतीय टू-व्हीलर बाजार मंदी के दौर से गुजर रहा है. पिछले कुछ महीनों में टू-व्हीलर कंपनियों की बिक्री में काफी गिरावट आई है. इस वजह से कुछ कंपनियों ने डिस्काउंट देने का फैसला किया है. हीरो, टीवीएस, बजाज जैसी कई कंपनियां अपनी टू-व्हीलर पर बेहतरीन ऑफर दे रही हैं. यह ऑफर सिर्फ मई महीने तक वैलिड है. (DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY)

Bajaj Pulsar 150: 

बजाज की सबसे पॉपुलर बाइक 6,999 रुपये से शुरू होने वाले डाउन पेमेंट के साथ उपलब्ध है. कंपनी बाइक पर ₹3,000 का फ्लैट डिस्काउंट और 95% तक फाइनेंस का ऑप्शन भी दे रही है. (DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY)

Honda Activa 6G

एक्टिवा होंडा का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. वर्तमान में इस पर कई तरह के ऑफर मिल रहे हैं. Activa 6G को कम ब्याज दर 6.99% के साथ लो डाउन पेमेंट 7,999 पर खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कंपनी केवल क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड ईएमआई पर ₹ 5,000 तक के कैशबैक के साथ ₹2,000 तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है. साथ ही कंपनी हर बुकिंग पर निश्चित उपहार देने का वादा कर रही है. (DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY)

Honda SP125

Honda SP125 को 6,999 रुपये से शुरू होने वाले डाउन पेमेंट के साथ खरीदा जा सकता है. इसके अलावा इस पर ₹2,000 तक का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. वहीं, केवल क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड से ईएमआई चुनने पर ₹5,000 तक का कैशबैक का लाभ भी लिया जा सकता है. (DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY)

TVS Radeon: 

रेडियोन बाइक 90% तक फाइनेंस विकल्प के साथ कम डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है. इसी तरह का ऑफर टीवीएस स्टार सिटी प्लस और रेडर सहित टीवीएस की अन्य बाइक्स के लिए भी उपलब्ध है. (DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY)

Hero HF Deluxe:

नए हीरो एचएफ डीलक्स को 7,999 रुपये से शुरू होने वाले डाउन पेमेंट के साथ 6.99% ब्याज दर के साथ खरीदा जा सकता है. कंपनी मोटरसाइकिल पर 5 साल की वारंटी भी दे रही है, हालांकि, बाइक की कीमत पर किसी भी तरह की फ्लैट छूट की पुष्टि नहीं हुई है. (DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY)

Hero HF Deluxe: 

एचएफ डीलक्स की तरह सुपर स्प्लेंडर भी ₹7,999 के कम से कम डाउन पेमेंट और 6.99% की ब्याज दर के साथ खरीद सकते हैं. होरी इस पर बाइक पर भी 5 साल की वारंटी दे रही है. (DISCOUNT ON BIKE & SCOOTY)