Top 10 trading ideas: शेयर मार्केट में मची धूम! अगले 3-4 हफ्तों में होगी बंपर कमाई,बाजार में बुल्स ने की जोरदार वापसी...
Top 10 trading ideas: Stock market boom! There will be bumper earnings in the next 3-4 weeks, the bulls have made a strong comeback in the market... Top 10 trading ideas: शेयर मार्केट में मची धूम! अगले 3-4 हफ्तों में होगी बंपर कमाई,बाजार में बुल्स ने की जोरदार वापसी...




Top 10 trading ideas :
27 मई को बंद हुए हफ्ते में बाजार करीब 0.50 फीसदी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। पिछले हफ्ते के शुरुआती 3 दिनों में बाजार का मूड निगेटिव था लेकिन बाद के 2 दिनों में जोरदार रिकवरी आई और निफ्टी इस पूरे हफ्ते 16000 के अहम स्तर को संभाले रहने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में यह 16400 के रजिस्टेंस के करीब बंद हुआ। (Top 10 trading ideas)
बाजार जानकारों का कहना है कि अब निफ्टी 15,700-16,400 के जोन में घूमता नजर आएगा। अगर निफ्टी इस जोन के ऊपरी छोर यानी 16400 के स्तर को तोड़ने में कामयाब रहता है तो आने वाले दिनों में यह हमें 16,600-16,800 की तरफ जाता नजर आ सकता है। बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि अगर बाजार की ब्रेड्थ मजबूत रहती है और ग्लोबल संकेत अच्छे रहते हैं तो यह रैली आगे और बढ़ सकती है। (Top 10 trading ideas)
एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना कि पिछले तीन कारोबारी हफ्तों के दौरान निफ्टी ने 15900 –15700 की तरफ जानें के लिए कई प्रयास किए। अच्छी बात ये रही कि ग्लोबल बाजारों की तरफ से आ रहे खराब संकेतों के बावजूद भारतीय बाजारों ने निचले स्तरों पर काफी अच्छी मजबूती दिखाई। हफ्ते के आखिरी दो दिनों में जोरदार रिकवरी देखने को मिली। अब ऐसा लग रहा है कि कम से हाल फिलहाल के लिए बाजार तूफान से बाहर आ गया है।
इस समय हम हाल में बनें दायरे के ऊपरी छोर पर आ गए हैं जो 16400 पर स्थित है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि निफ्टी इस लेवल को पार कर पाता है कि नहीं। मेरा मानना कि ये सिर्फ समय का सवाल है। निफ्टी हमें इस हफ्ते 16600–16800 की तरफ जाता दिख सकता है। (Top 10 trading ideas)
HDFC Securities के नंदीश शाह की पसंद
VIP Industries: Buy | LTP: Rs 559.45 | वीआईपी इंडस्ट्रीज में 510 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 630 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है।
Mastek: Buy | LTP: Rs 2,448 | मास्टेक में 2,350 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 2,650 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 8 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है।
DCB Bank: Buy | LTP: Rs 82.7 | डीसीबी बैंक में 78 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 92 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है। (Top 10 trading ideas)
5paisa.com के रुचित जैन की पसंद
Tech Mahindra: Buy | LTP: Rs 1,123.25 | टेक महिंद्रा में 1,045 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1250 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 11 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है।
Ambuja Cements: Buy | LTP: Rs 366.30 | अंबुजा सीमेंट में 357 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 379 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 3.5 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है। (Top 10 trading ideas)
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की पसंद
Muthoot Finance: Buy | LTP: Rs 1,096.15 | इस स्टॉक में 1,020 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1,200 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 9.5 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है।
BHEL: Buy | LTP: Rs 51.15 | इस स्टॉक में 47 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 59 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 15 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है।
TCS: Buy | LTP: Rs 3,261.30 | इस स्टॉक में 3,100 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 3,600 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 10.4 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है। (Top 10 trading ideas)
Religare Broking के अजीत मिश्रा की पसंद
Ambuja Cements: Buy | LTP: Rs 366.30 | इस स्टॉक में 348 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 390 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 6.5 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है।
Hero MotoCorp: Buy | LTP: Rs 2,719.80 | इस स्टॉक में 2,600 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 2,900 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 7 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है।
Havells India June Futures: Sell | इस स्टॉक में 1,220 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ, 1,100 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली करें। अगले 3-4 हफ्तों में इस स्टॉक में 7 फीसदी रिटर्न मिलता नजर आ सकता है। (Top 10 trading ideas)