Jeevan Praman Patra : पेंशनर्स के लिए जरुरी खबर! जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बचे है केवल दो दिन, तुरंत करें ये जरुरी काम...
Jeevan Praman Patra: Important news for pensioners! Only two days are left to submit the life certificate, do these important things immediately... Jeevan Praman Patra : पेंशनर्स के लिए जरुरी खबर! जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बचे है केवल दो दिन, तुरंत करें ये जरुरी काम...




Jeevan Praman Patra :
नया भारत डेस्क : रिटायर लोगों के लिए पेंशन उनके जीवन की दूसरी पारी की बैकबोन की तरह होती है। अक्सर रिटायरमेंट के बाद आरामदायक जीवन जीने के लिए उनकी इनकम का एक सोर्स होता है। 60 से 80 साल की आयु के बीच हर एक पेंशनर्स को मासिक पेंशन पाने के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना अनिवार्य है। 2023 के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2023 है। अब पेंशनर्स के पास सिर्फ 2 दिन का समय बचा है। (Jeevan Praman Patra)
ये जमा करने की अंतिम तारीख सीनियर सिटीजन और सुपर सीनियर सिटीजन के लिए एक ही है। हालांकि, सुपर सीनियर सिटीजन को 1 अक्टूबर से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की इजाजत थी। वहीं सीनियर सिटीजन के लिए यह विंडो 1 से 30 नवंबर के बीच है। 80 साला से अधिक उम्र के पेंशनर्स को सुपर सीनियर सिटीजन कहा जाता है। (Jeevan Praman Patra)
अगर आप 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकटे नहीं करते जमा?
30 नवंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर पेंशन जारी करना रोक दिया जाएगा। हालांकि, अगले साल 31 अक्टूबर से पहले प्रमाण पत्र जमा करने पर, पेंशन रुकने के दौरान रोका गया पैसा यानी पेंशन फिर से शुरू हो जाएगी। (Jeevan Praman Patra)
जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के तरीके
देश में जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के पांच तरीके हैं। पेंशनभोगी इसे जीवन प्रमाण पोर्टल, पोस्ट पेमेंट बैंक, फेस ऑथेंटिकेशन, नामित अधिकारी के हस्ताक्षर और डोरस्टेप बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकते हैं। (Jeevan Praman Patra)
अपने घर से ही प्रमाणपत्र जमा करने का प्रोसेस
फेस ऑथेंटिकेशन या डोरस्टेप बैंकिंग के जरिए जीवन प्रमाण पत्र बनवाया जा सकता है।
स्टेप 1: अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन (5MP या उससे ऊपर का कैमरा) पर ‘आधारफेसआरडी’ ‘जीवन प्रमाण फेस ऐप’ इंस्टॉल करें।
स्टेप 2: अपना आधार नंबर तैयार रखें जो पेंशन प्राधिकरण को देना होगा।
स्टेप 3: ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन पर जाएं और चेहरे को स्कैन करें।
स्टेप 4: जानकारी डालें।
स्टेप 5: अपनी तस्वीर खींचें और उसे अपलोड करें। आपके दिए गए फोन नंबर पर एक लिंक भेजा जाएगा जहां से आप अपना जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
डोरस्टेप बैंकिंग के माध्यम से प्रमाणपत्र जमा करने की प्रक्रिया
स्टेप 1: जीवन प्रमाण केंद्र या बैंक में अपना अपॉइंटमेंट बुक करें।
स्टेप 2: ऑपरेटर को अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर दें।
स्टेप 3: ऑपरेटर बायोमेट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल करके आपकी आईडी वैरिफाई करेगा।
स्टेप 4: वैरिफिकेशन के बाद आपका जीवन प्रमाण पत्र तैयार हो जाएगा।