Mosquito Trap Lamp : घर के कोने-कोने में छिपे मच्छरों की होगी छुट्टी! ये छोटू सा डिवाइस, मिनटों में कर देगा सैकड़ों Mosquito का खात्मा, दूर होंगी बीमारियां....
Mosquito Net Lamp: Mosquitoes will be free in every corner of the house! This small device, gives dreams of hundreds of mosquitoes, distant diseases... Mosquito Trap Lamp : घर के कोने-कोने में छिपे मच्छरों की होगी छुट्टी! ये छोटू सा डिवाइस, मिनटों में कर देगा सैकड़ों Mosquito का खात्मा, दूर होंगी बीमारियां....




मच्छर अगरबत्ती के धुंए से फेफड़ों पर बुरा पड़ता है, और जिन लोगों को सांस की दिक्कत होती है, उन्हें भी काफी परेशानी होती है. लिक्विड के साथ भी यही समस्या है, इसमें से निकल रही है एयर ज़हर की तरह होती है, जिसे लेकर इसे बॉक्स के पीछे साफ तौर पर वार्निंग लिखी होती है. लेकिन क्या किया जाए, बिना इन चीज़ों के मच्छर भगाना आसान काम नहीं है. मगर आज हम एक ऐसी डिवाइस के बारे में बता रहे हैं जिसके लिए आपको ज़्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा और मच्छर भी छूमंतर हो जाएंगे. (Mosquito Trap Lamp)
Kitcheneer Mosquito Trap Lamp Electronic Eco Friendly Shock Mosquito Killer Machine Electric Insect Killer Indoor, Outdoor (Suction Trap) ये एक पावरफुल और पोर्टेबल बग लाइट जैपर है. सटीक इलेक्ट्रॉनिक बग जैपर आसानी से मच्छरों, मक्खियों को साफ कर सकता है. यह घर के अंदर इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो आपको और आपके परिवार को एरर-फ्री एक्सपीरिएं देता है. इसमें हाई-पावर पर्पल LEDs है. मच्छरों की आदतों के आधार पर, बग जैपर की पर्पल एलईडी लगभग 368nm की अल्ट्रावायलेट लाइव वेव छोड़ सकती है, और मच्छर ऑटोमैटिकली बिजली के जाल में चले जाएंगे और मारे जाएंगे. (Mosquito Trap Lamp)