Moto G72 Specifications : 108MP Camera वाला Moto G72 इंडिया में हुआ लॉन्च,तगड़े फीचर्स के साथ मिलेंगे Rs 5049 के बेनिफिट्स...
Moto G72 Specifications : Moto G72 with 108MP Camera launched in India, with strong features will get benefits of Rs 5049... Moto G72 Specifications : 108MP Camera वाला Moto G72 इंडिया में हुआ लॉन्च,तगड़े फीचर्स के साथ मिलेंगे Rs 5049 के बेनिफिट्स...




Moto G72 Price :
नया भारत डेस्क : Moto G72 स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है, इस Motorola Smartphone को कंपनी ने अपनी जी सीरीज के अंतर्गत उतारा है. 108Mp का Ultrapixel Camera, बिग HD+ डिस्प्ले और इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर वाले इस Moto G72 की कीमत 19000 रुपए से भी कम है. फीचर्स से लोडेड Moto G72 Specifications कमाल के हैं. आइये जानते हैं Moto G72 Review In Hindi
Moto G72 Specifications
- Moto G72 Display: 6.55 इंच का Full HD+ Display और गेमिंग के लिए ही बिलियन कलर 10-बिट 120Hz pOLED डिस्प्ले दिया गया है
- Moto G72 Processor: MediaTek Helio G99
- Moto G72 Storage: 6GB RAM और 128GB ROM
- Moto G72 Battery: 5000 mAh
- Moto G72 Fast Charger: फोन के साथ 33 W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है जीके जिसके साथ Type C केबल आता है
- Moto G72 Color Option: फोन मेटेऑराइट ग्रे और पोलर ब्लू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है. (Moto G72 Price)
Moto G72 Features:
फोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर मिलता है. वहीं 3.5 mm का जैक, 2 माइक्रोफोन डुएल स्पीकर, हाइब्रिड सिम स्लॉट
- Is Moto G72 Waterproof: इस फोन को IP52 वॉटर रेपेलेंट डिजाइन से मोबाइल वॉटर प्रोटेक्शन देगा। (Moto G72 Price)
Moto G72 Camera Features
- Moto G72 Front Camera: फोन में फ्रंट कैमरा 16Mp का मिलता है जिसमे प्रोट्रेट, ग्रुप सेल्फी, शॉट ऑप्टिमाइजेशन, ऑटो स्माइल कैप्चर, जेस्चर कैप्चर और टाइमर मोड के ऑप्शन रहेंगे।
- Moto G72 Main Camera: 108Mp का अल्ट्रापिक्सल, 8Mp का अल्ट्रा वाइड,और 2Mp का डेप्थ सेंसर कैमरा मिलता है. जिसमे शूटिंग, Dual Capture, Timer Snap, Pro, Live Photo, Portrait, Night Vision और HDR जैसे कई मोड मिलेंगे। HD क्वालिटी के स्लो-मोशन वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकेंगे। (Moto G72 Price)
Moto G72 Price
फोन की कीमत वैसे तो 18999 रुपए है लेकिन अगर आप इसे 14,999 में खरीदना चाहते है तो उसके लिए भी एक खास ऑफर है.
Moto G72 Discount Offer: Motorola ने बताया कि कुछ बैंक समेतडिस्काउंट ऑफर्स से यूजर्स मोबाइल को 14,999 में भी सकते हैं.। इसके लिए 3000 रुपए का एक्सचेंज और सिलेक्टेड बैंक पर 1000 रुपए का Discount Offer अप्लाई करना होगा। (Moto G72 Price)