Air Conditioner Buying Tips : AC खरीदने का बना रहे है प्लान! तो इन बातों का रखें खास ख़याल, हमेशा रहेंगे फायदें में, जाने पूरी डिटेल...
Air Conditioner Buying Tips: Planning to buy AC! So take special care of these things, you will always be in profit, know the full details... Air Conditioner Buying Tips : AC खरीदने का बना रहे है प्लान! तो इन बातों का रखें खास ख़याल, हमेशा रहेंगे फायदें में, जाने पूरी डिटेल...




Air Conditioner Buying Tips :
नया भारत डेस्क : गर्मी से तंग आकर नया एयर कंडीशनर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो नया AC लेने से पहले पहले अपनी जरूरत और बजट को समझ लेना चाहिए. नया एयर कंडीशनर खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है, जिससे आपको सबसे बढ़िया और किफायती विकल्प मिल सके. असल में एसी कई तरह के होते हैं, फिर ये अलग-अलग कैपेसिटी में आते हैं और हर AC के लिए रेटिंग भी अलग होती है. इसके अलावा एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग और कई सारे फैक्टर होते हैं, जिनकी जानकारी होनी चाहिए. यहां कुछ जरूरी बातें हैं जिन्हें आपको पेमेंट करने से पहले ध्यान में रखना चाहिए. (Air Conditioner Buying Tips)
एयर कंडीशनर के प्रकार
AC तीन तरह के होते हैं- एक विंडो एसी, दूसरा स्प्लिट एसी और तीसरा पोर्टेबल एसी.
- विंडो एसी: इसमें सिंगल यूनिट होती है और ये छोटे कमरे के लिए उपयुक्त होते हैं
- स्प्लिट एसी: इस तरह के एयर कंडीशनर बड़ी जगहों और बेहतर कूलिंग के लिए बेहतर होते हैं. सबसे ज्यादा इस्तेमाल भी इन्हीं का किया जाता है.
- पोर्टेबल एसी: वो एयर कंडीशनर जिन्हें किसी भी कमरे में ले जाया जा सकता है, ये दिखने में एयर कूलर की तरह होते हैं.
AC का साइज और कैपेसिटी
आपको कितनी कैपेसिटी या कितने टन का AC चाहिए ये कमरे के साइज पर निर्भर करता है. इसे BTU (British Thermal Units) में मापा जाता है. आमतौर पर छोटे कमरे (100-150 स्क्वायर फीट) के लिए 1 टन, मीडियम साइज कमरे (150-250 स्क्वायर फीट) के लिए 1.5 टन और बड़े कमरे (250-400 स्क्वायर फीट) के लिए 2 टन एसी पर्याप्त होता है. (Air Conditioner Buying Tips)
AC की एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग (EER)
हमेशा हाई एनर्जी स्टार रेटिंग वाले एसी को सलेक्ट करें. यह बिजली की खपत कम करने में मदद करता है और आपके बिजली बिल को भी कम करता है. 3 स्टार, 4 स्टार और 5 स्टार रेटिंग में से 5 स्टार सबसे ज्यादा एनर्जी बचाते हैं. एक चीज और AC की जितनी बढ़िया रेटिंग होगी दाम भी उतने ज्यादा होंगे. बेहतर होगा आप 4 स्टार रेटिंग वाला एसी चुनें. (Air Conditioner Buying Tips)
AC के फीचर्स और टेक्नोलॉजी
- इनवर्टर टेक्नोलॉजी: इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाले एसी नॉर्मल एयर कंडीशनर की अधिक एनर्जी एफिशिएंट होते हैं. यानी इनके इस्तेमाल से बिजली की खपत कम होती है.
- एयर फिल्टर: बेहतर कूलिंग और हवा के लिए अच्छी क्वालिटी के फिल्टर वाला एसी चुनें.
- डिह्यूमिडिफिकेशन: ये फीचर नमी को कंट्रोल करता है, जिससे बदबू की दिक्कत नहीं आती है.
- वॉयस कंट्रोल और स्मार्ट फीचर्स: आजकल मार्केट में ऐसे एयर कंडीशनर भी उपलब्ध हैं, जो फोन या वॉयस असिस्टेंट से कंट्रोल हो सकते हैं.
AC का ब्रांड और सर्विस
एयर कंडीशनर के लिए अच्छे और भरोसेमंद ब्रांड चुनें जिनके पास अच्छी कस्टमर सर्विस और बड़ा सर्विस नेटवर्क हो. एसी खरीदने से पहले ब्रांड की वारंटी और आफ्टर-सेल्स सर्विस के बारे में जानकारी ले लें. (Air Conditioner Buying Tips)
AC की कीमत और बजट
बेहतर होगा कि आप अपने बजट के अंदर और जरूरत के हिसाब से बेहतर ऑप्शन की तलाश करें. इसके अलावा अगर आप स्टोर गए हुए हैं तो साथ-साथ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से भी डिस्काउंट, ऑफर्स और फाइनेंसिंग ऑप्शन की जांच करें. (Air Conditioner Buying Tips)
AC का इंस्टॉलेशन और मेंटेनेंस
पेमेंट करने से पहले एसी के इंस्टॉलेशन की कॉस्ट और प्रोसेस के बारे में जान लें. इसके अलावा एसी के रेगुलर मेंटेनेंस की जरूरतों को समझें और इसकी सर्विस में कितना खर्च आएगा ये पता कर लें. (Air Conditioner Buying Tips)
AC का यूजर रिव्यू और रेटिंग्स
अलग-अलग एसी मॉडल्स के यूजर रिव्यू और रेटिंग्स पढ़ें ताकि आपको उनके परफॉर्मेंस और क्वालिटी के बारे में बेहतर जानकारी मिल सके. (Air Conditioner Buying Tips)