IRCTC Agent : आज ही रेलवे के साथ मिलकर शुरू कर दें ये काम, हर महीने होगी बम्पर कमाई...
IRCTC Agent: Start this work with Railways today itself, every month there will be bumper earnings... IRCTC Agent : आज ही रेलवे के साथ मिलकर शुरू कर दें ये काम, हर महीने होगी बम्पर कमाई...




Business Idea :
नया भारत डेस्क : रेलवे में नौकरी कौन नहीं करना चाहता, लेकिन आज के टाइम में नौकरी मिलना थोड़ा कठिन हो गया है. लेकिन अगर ऐसे में आपको रेलवे के साथ मिलकर कमाई करने का मौका मिल जाए तो ये क्या किसी नौकरी से कम है. आइए जानते है इसके बारे में पूरी जानकारी। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) रेलवे की एक सर्विस है। इसके जरिए ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर कई सारी सुविधाएं मुहैया कराती है। IRCTC की मदद से हर महीने हजारों रुपये कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ टिकट एजेंट (Ticket Agent)बनना होगा। (IRCTC Agent)
जिस तरह रेलवे काउंटरों (Railway ticket counter) पर क्लर्क टिकट काटते हैं। उसी तरह आपको भी यात्रियों को टिकट काट कर देना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होगा। उसके बाद आप एक ऑथराइज्ड टिकट बुकिंग एजेंट (Ticket booking agent) बन जाएंगे। फिर आप टिकट बुक कर सकते हैं और लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं। (IRCTC Agent)
मिलता है मोटा कमीशन
किसी भी यात्री के लिए नॉन एसी कोच का टिकट बुक करने पर 20 रुपये प्रति टिकट और एसी क्लास का टिकट बुक करने पर 40 रुपये प्रति टिकट का कमीशन मिलता है। इसके अलावा टिकट की कीमत का एक फीसदी भी एजेंट को ही दिया जाता है। IRCTC का एजेंट बनने का एक और सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें टिकट बुक करने की कोई लिमिट नहीं है। महीने में आप चाहे जितनी मर्जी उतनी टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा 15 मिनट में तत्काल टिकट बुक करने का भी विकल्प मिलता है। एक एजेंट के तौर पर आप ट्रेन के अलावा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई टिकट भी बुक कर सकते हैं। (IRCTC Agent)
देनी होगी ये फीस
अगर आप एक साल के लिए एजेंट बनना चाहते हैं तो IRCTC को 3,999 रुपये की फीस भरनी होगी। वहीं 2 साल के लिए यह चार्ज 6,999 रुपये है। एक एजेंट के तौर पर एक महीने में 100 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 10 रुपये की फीस देनी होगी। जबकि एक महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर प्रति टिकट 8 रुपये और एक महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर प्रति टिकट पांच रुपये की फीस देनी होती है। इसमें टिकट बुकिंग की कोई लिमिट नहीं होती है। आप महीने में कितने भी टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं, 15 मिनट में तत्काल टिकट बुकिंग की भी सुविधा मिलती है। (IRCTC Agent)