FD Interest Rates : Fixed Deposit पर पाएं 8 से 8.50% तक ब्याज, यह बैंक धमाकेदार रिटर्न, जानें मैच्योरिटी पीरियड...
FD Interest Rates: Get 8 to 8.50% interest on Fixed Deposit, this bank gives bang returns, know maturity period... FD Interest Rates : Fixed Deposit पर पाएं 8 से 8.50% तक ब्याज, यह बैंक धमाकेदार रिटर्न, जानें मैच्योरिटी पीरियड...
FD Interest Rates :
नया भारत डेस्क : रिजर्व बैंक के रेपो रेट बढ़ाने के बाद देश के सरकारी और प्राइवेट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं. अब शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD पर अपनी ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक अब एफडी पर आम लोगों को अधिकतम 8.00% और सीनियर सिटीजन को 8.50% का ब्याज दे रहा है। RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने एफडी पर ब्याज बढ़ाया है। RBI ने मई 2022 से ब्याज बढ़ाना शुरू किया था और आखिरी बार 7 दिसंबर को आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। (FD Interest Rates)
शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी दरें :
बैंक अब अगले 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.75% का ब्याज ऑफर करता है। शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) 15 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 4.00% का ब्याज दे रहा है। 30 दिनों से 90 दिनों की एफडी पर शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक 4.50% का ब्याज दे रहा है। 91 दिनों से 180 दिनों की बैंक एफडी के लिए 5.00% का ब्याज ऑफर कर रहा है। (FD Interest Rates)
ये हैं एफडी रेट :
6 महीने से 12 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 5.75% का ब्याज मिलेगा। 12 महीने से 18 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.50% का रिटर्न मिलेगा। शिवालिक एसएफबी ग्राहकों को अब 18 महीने से 36 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर अधिकतम 8.00% का रिटर्न दे रहा है।
36 महीने और 1 दिन से 60 महीने में मैच्योर होने वाली जमा पर 7.00% का ब्याज दिया जाएगा। शिवालिक एसएफबी के ग्राहकों को 60 महीने 1 दिन से 120 महीने में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर अब 6.75% का रिटर्न मिलेगा। बैंक की टैक्स सेवर एफडी यानी 5 साल (60 महीने) पर 7.00% का रिटर्न मिल रहा है। (FD Interest Rates)
Sandeep Kumar
