Online Payment System : RBI ने बैंकों और NBFC को विभिन्न भुगतान को लेकर पीपीआई को दी मंजूरी, इन चीजों का भी कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान, जाने पूरी डिटेल...

Online Payment System: RBI has approved PPI for various payments to banks and NBFCs, these things will also be able to be paid online, know the complete details... Online Payment System : RBI ने बैंकों और NBFC को विभिन्न भुगतान को लेकर पीपीआई को दी मंजूरी, इन चीजों का भी कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान, जाने पूरी डिटेल...

Online Payment System : RBI ने बैंकों और NBFC को विभिन्न भुगतान को लेकर पीपीआई को दी मंजूरी, इन चीजों का भी कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान, जाने पूरी डिटेल...
Online Payment System : RBI ने बैंकों और NBFC को विभिन्न भुगतान को लेकर पीपीआई को दी मंजूरी, इन चीजों का भी कर सकेंगे ऑनलाइन भुगतान, जाने पूरी डिटेल...

Online Payment System :

 

नया भारत डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों और NBFC को विभिन्न पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रणालियों (Public Transport Systems) के लिए भुगतान को लेकर पीपीआई (Prepaid cards) जारी करने की अनुमति दी। पीपीआई यानी प्री-पेड कार्ड के तहत भुगतान पहले कर दिया जाता है। (Online Payment System)

ये विकल्प भी हैं शामिल

इनके आने से यात्रियों के पास किराया देने के लिए नकद भुगतान के अलावा अन्य विकल्प होंगे। आरबीआई ने एक अधिसूचना में कहा कि यह माध्यम यात्रियों को आवागमन सेवाओं के लिए सुरक्षित, सुविधाजनक और तेज डिजिटल भुगतान की सुविधा देगा। अधिसूचना में कहा गया कि देश भर में सार्वजनिक परिवहन प्रणालियां (public transportation systems) हर दिन बड़ी संख्या में यात्रियों को सेवाएं देती हैं। (Online Payment System)

मास ट्रांजिट सिस्टम (PPI-MTS) कैसे करेगा मदद 

बैंक/एनबीएफसी ऐसे पीपीआई जारी करेंगे। 
पीपीआई में ट्रांजिट सर्विस, टोल और पार्किंग से संबंधित ऑटोमेटेड फेयर कलेक्शन एप्लिकेशन होगा।
पीपीआई केवल मेट्रो, बस, रेल और जलमार्ग, टोल और पार्किंग जैसे पब्लिक ट्रांसपोर्ट के फेयर भुगतान में काम आएंगे। 
पीपीआई बिना केवाईसी सत्यापन (KYC verification)के जारी किए जा सकेंगे। 
पीपीआई में फिर पैसा डाला जा सकेगा। 
पीपीआई में बकाया राशि किसी भी समय 3,000 रुपये से अधिक नहीं होगी।
पीपीआई की स्थायी वैधता होगी। 
पीपीआई में नकद निकासी, रिफंड या फंड ट्रांसफर की अनुमति नहीं दी जाएगी।

पीपीआई को लेकर जानिये यह डिटेल

PPI एक वित्तीय उपकरण (Financial Instruments) है, जिसमें पहले से पैसे डाल कर रखे जा सकते हैं। इस पैसे से वस्तु और सेवाएं खरीदी जा सकती हैं। पीपीआई बैंकों और एनबीएफसी द्वारा जारी किए जाएंगे। बैंक आरबीआई (Reserve Bank of India) से मंजूरी मिलने पर पीपीआई जारी कर सकते हैं। पीपीआई का धारक वह व्यक्ति होता है जो पीपीआई जारीकर्ता से पीपीआई प्राप्त/खरीदता है। (Online Payment System)