IRCTC Tour Package : चारधाम यात्रा के लिए नहीं हैं पैसे, करें दो धाम यात्रा, IRCTC लेकर आया है जबरदस्त ऑफर, ये रही पूरी जानकारी...

IRCTC Tour Package: There is no money for Chardham Yatra, do two Dham Yatra, IRCTC has brought tremendous offers, here is the complete information… IRCTC Tour Package : चारधाम यात्रा के लिए नहीं हैं पैसे, करें दो धाम यात्रा, IRCTC लेकर आया है जबरदस्त ऑफर, ये रही पूरी जानकारी...

IRCTC Tour Package : चारधाम यात्रा के लिए नहीं हैं पैसे, करें दो धाम यात्रा, IRCTC लेकर आया है जबरदस्त ऑफर, ये रही पूरी जानकारी...
IRCTC Tour Package : चारधाम यात्रा के लिए नहीं हैं पैसे, करें दो धाम यात्रा, IRCTC लेकर आया है जबरदस्त ऑफर, ये रही पूरी जानकारी...

IRCTC Tour Package :

 

नया भारत डेस्क : आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है जिसमें आपको दो धाम की यात्रा करने का मौका मिलेगा. इसकी जानकारी IRCTC ने ट्वीट कर दी है.  तो चलिए बताते हैं आपको इस ट्रिप्स के बारे में.. (IRCTC Tour Package)

कोलकाता से शुरू होगा ये पैकेज :

यह पैकेज के जरिए आप केदारनाथ और बद्रीनाथ घूम सकते हैं. इस टूर पैकेजा का नाम Do Dham Ex. Kolkata है.

IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी :

IRCTC ने ट्वीट कर बताया कि अगर आप बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन करना चाहते हैं तो इस शानदार टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. ये पैकेज अगले महीने 1 जून से शुरू होगा.आइए आपको पैकेज की डिटेल्स बताते हैं. इस ट्रिप का किराया 69,100 रुपये है. इसकी बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा. यहां आप ऑनलाइन जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. (IRCTC Tour Package)

जानिए कितना है किराया :

  • अगर आप इस ट्रिप पर अकेले जाते हैं तो यात्रा का खर्च 69,100 रुपये लगेगा.
  • अगर दो लोगों को यह पैकेज एक साथ लेते हैं तो एक व्यक्ति का खर्च  48, 800 लगेगा.
  • अगर तीन लोग यह पैकेज साथ लेते हैं तो प्रति व्यक्ति 46, 300 रुपये देने होंगे.
  • अगर आप अपने साथ बच्चों को लेकर जाना चाहते हैं तो इसके लिए अलग से बुकिंग करानी होगी.
  • इसके लिए बेड के साथ 33,400 और बिना बेड के 28,800 रुपये देने होंगे.

कैसे करा सकते हैं बुकिंग :

इसकी बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा. यहां आप ऑनलाइन जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. (IRCTC Tour Package)

जानिए पैकेज डिटेल्स :

पैकेज का नाम- इस पैकेज का नाम Do Dham Ex. Kolkata है. पैकेज की अवधि- इस पैकेज के जरिए आप 7 रात और 8 दिन यात्रा कर पाएंगे. ट्रैवल मोड- यह यात्रा फ्लाइट के माध्यम से कराई जाएगी. डेस्टिनेशन कवर्ड- इस पैकेज के जरिए केदारनाथ और बद्रीनाथ में दर्शन कर पाएंगे.

PackageDetails :
Package Name/Code Do Dham Ex. Kolkata
Travelling Mode By Flight
Duration 7 Nights/8 Days
Destination Covered Kedarnath – Badrinath
Date of Journey 01.06.23
Class Deluxe
HARIDWAR Sri lakshya/Hotel Urmi/Similar
GUPTAKASHI/SITAPUR Shivalik Valley/Hotel Sun/Similar
KEDARNATH Ashram GMVN/Hotel Smart/Similar
BADRINATH Hotel Lords/Narayan Palace/Similar
RUDRAPRAYAG Hotel Pushpadeep/Similar
Group Size 24

Important Note: 

* Covid vaccination certificate of 2nd dose is mandatory for Yatra.

* Passengers must do their Chardham and Do Dham registration by using the below mentioned link by themselves.

 https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php

मिलेगी यह सुविधा :

  • इस पैकेज में आपको रुकने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी.
  • इस पैकेज में आपको 7 ब्रेकफास्ट (Breakfast) और 8 डिनर (Dinner) मिलेगा.
  • इसके साथ कहीं भी घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी.
  • आपको ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की भी सुविधा मिलेगी.


पैकेज टैरिफ:

Class Occupancy Prices(Per Person)
 

Deluxe

Single Occupancy  69,100.00
Double Occupancy  48,800.00
Triple Occupancy  46,300.00
Child with Bed (5-11yrs)  33,400.00
Child without bed (02-04 yrs)  28,800.00

फ्लाइट डिटेल्स ( Flight Details ) :

Origin Destination Flt.No. Date Departure Arrival
CCU DEL AI-763 01.06.23 06:55 Hrs 09:15 Hrs
DEL CCU AI-762 08.06.23 21:00 Hrs 23:30 Hrs