LIC Policy : LIC ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, पॉलिसीधारकों को मिलेगा डबल फायदा, जाने कैसे...
LIC Policy: LIC gave great news to customers, policy holders will get double benefit, know how... LIC Policy : LIC ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, पॉलिसीधारकों को मिलेगा डबल फायदा, जाने कैसे...




LIC Policy :
नया भारत डेस्क : देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम ने एक नई पॉलिसी लॉन्च करने की घोषणा की है। इस पॉलिसी का नाम है “जीवन किरण”। एलआईसी की नई पॉलिसी जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस निवेशकों को दोहरा फायदा दे रही है। इस पॉलिसी के धारकों को एक तो सेविंग का लाभ मिलता है और दूसरा उन्हें जीवन बीमा का फायदा मिलता है। पॉलिसी अवधि के दौरान बीमाधारक की असामयिक मृत्यु के मामले में, परिवार को प्रीमियम का 125% तक पेमेंट किया जाता है। वहीं, मैच्योरिटी तक जीवित रहने की स्थिति में जमा किया गया कुल प्रीमियम निवेशक को वापस कर दिया जाता है। (LIC Policy)
एलआईसी की जीवन किरण पॉलिसी क्या है?
एलआईसी ने पिछले महीने जुलाई के आखिरी हफ्ते में जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की थी। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग व्यक्तिगत बचत योजना के साथ-साथ जीवन बीमा योजना भी है। एलआईसी जीवन किरण लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी का सबसे बड़ा लाभ यह है कि पॉलिसी धारक को मैच्योरिटी पर कुल प्रीमियम के पैसे का पेमेंट किया जाता है। (LIC Policy)
पॉलिसीधारक की मृत्यु पर परिजनों को कितनी रकम मिलेगी?
यदि पॉलिसीधारक की मृत्यु पॉलिसी के दौरान हो जाती है तो बीमा का पैसा लौटा दिया जाता है। यह भुगतान नियमित और एकल प्रीमियम के आधार पर होगा। यह योजना पहले साल के दौरान आत्महत्या को छोड़कर आकस्मिक मौतों सहित सभी प्रकार की मौतों को कवर करती है। (LIC Policy)
नियमित प्रीमियम भुगतान नीति के तहत मृत्यु की स्थिति में सालाना प्रीमियम का 7 गुना या मृत्यु की तारीख तक जमा किए गए कुल प्रीमियम का 105% या मूल बीमा अमाउंट का पेमेंट किया जाएगा। एकल प्रीमियम पेमेंट नीति के तहत मृत्यु पर एकल प्रीमियम का 125% पेमेंट किया जाएगा। इसके अलावा बेसिक बीमा राशि का पेमेंट किया जाएगा।(LIC Policy)