Sukanya Samriddhi Yojana : आपके भी घर में है बेटी! तो मिलेंगे पुरे 64 लाख रुपये, बस करना होगा इतना निवेश...
Sukanya Samriddhi Yojana: You also have a daughter at home! Then you will get full 64 lakh rupees, just have to invest this much... Sukanya Samriddhi Yojana : आपके भी घर में है बेटी! तो मिलेंगे पुरे 64 लाख रुपये, बस करना होगा इतना निवेश...




Sukanya Samriddhi Yojana :
नया भारत डेस्क : सुकन्या समृद्धि योजना भारत में सरकार सरकार द्वारा चलाई जा रही छोटी बचत योजना है। यह बालिका योजना 2015 में लाॅन्च हुआ था। इस योजना के तहत एक लड़की के माता-पिता (10 साल तक की आयु तक) किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में यह खाता खुलवा सकते हैं। इस योजना में हर महीने कम से कम रकम जमा कर लाखों का फंड तैयार कर सकते हैं। आइए जानते हैं SSY के बारे में डिटेल्स से… (Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना में अगर आप निवेश करते हैं, तो मैच्योरिटी पर रकम तीन गुना हो जाएगी। वहीं, इसमें मिलने वाला ब्याज कुल निवेश का डबल होगा। डाकघर की इस स्कीम में 1 अप्रैल से ब्याज दर सालाना 8 फीसदी कर दी गई है। खास बात यह है कि योजना की मैच्योरिटी 21 साल है, लेकिन इसमें निवेश 15 साल तक ही करना होता है। (Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना में 250 रुपये से खुलवा सकते हैं अकाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत आठ साल पहले यानी साल 2015 में की गई थी। ये स्कीम 21 साल की है। लेकिन बेटी के माता-पिता को शुरुआत के 15 साल तक ही पैसा जमा करना होता है। 6 साल तक अकाउंट बिना पैसा जमा किए ही ऑपरेशनल बना रहता है। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटियों का खाता उनके माता-पिता के नाम पर ही खुलता है। इस स्कीम के तहत सालाना 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। फरवरी 2023 तक इस योजना के तहत लगभग 3 करोड़ से ज्यादा अकाउंट खोले जा चुके हैं। यहां आप छोटा-छोटा निवेश कर एक बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। (Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना में ऐसे बनेगा 64 लाख का फंड
SSY स्कीम में अगर आप हर महीने 12,500 रुपये जमा कराते हैं, तो एक साल में यह राशि 1.5 लाख रुपये होगी। इस रकम पर टैक्स नहीं लगेगा। इस पॉपुलर स्कीम के तहत ब्याज दर 8 फीसदी है। 15 साल में 22,50,000 रुपये निवेश करेंगे। 8 फीसदी के हिसाब से 44,84,534 रुपये बतौर ब्याज मिलेंगे। इस तरह मैच्योरिटी तक अपनी बेटी के लिए एक भारी-भरकम फंड बन जाएगा और यह करीब 64 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। (Sukanya Samriddhi Yojana)
सुकन्या समृद्धि योजना में मैच्योरिटी से पहले निकाल सकते हैं पैसा
बेटी की उम्र 18 साल होने पर मैच्योरिटी से पहले 50 फीसदी रकम निकाली जा सकती है। इसके अलावा खाता शुरू होने के पांच साल बाद इमरजेंसी में पैसा निकाला जा सकता है।