Tata Harrier EV : जल्द ही TATA लांच करेगी अपनी ये नई इलेक्ट्रिक SUV, सींगल चार्ज में देगी 500 KM की माइलेज, जाने इसके फीचर्स...
Tata Harrier EV: Soon Tata will launch its new electric SUV, it will give a mileage of 500 KM in a single charge, know its features... Tata Harrier EV : जल्द ही TATA लांच करेगी अपनी ये नई इलेक्ट्रिक SUV, सींगल चार्ज में देगी 500 KM की माइलेज, जाने इसके फीचर्स...




Tata Harrier EV :
नया भारत डेस्क : टाटा (TATA) के द्वारा नई टाटा हेरियर EV (Tata Harrier EV) कार जल्द लांच की जाएगी। यह कार सींगल चार्ज में 500 किलोमिटर की माइलेज देगी । भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (Mobility Global Expo) में शामिल किया गया है । टाटा की आने वाली यह कार की फाइनल डिजाइन जारी हो चुकी है और बाकी की डिटेल्स सामने आ गई हैं। इलेक्ट्रिक हैरियर को ग्रीन कलर स्कीम में बनाया गया है, ये काफी हद अपने कॉन्सेप्ट मॉडल की तरह है। (Tata Harrier EV)
TATA Harrier EV के फीचर्स
टाटा हेरियर कार (tata harrier car) टाटा (TATA Herrier Car)में नए स्टाइल का ग्रिल, एंगुलर क्रीज, अपडेटेड फ्रंट बंपर, स्प्लिट सेटअप के साथ हेडलैम्प्स और नया LED लाइट बार दिया गया है। इसके अलावा कार में अलॉय व्हील्स, ब्लैक क्लैडिंग, फ्लश डोर हैंडल्स, ईवी बैज, नए डिजाइन के टेललैंप दिए गए हैं ।टाटा हैरियर ईवी को Acti।ev प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। ये प्लेटफॉर्म फ्रंट व्हील ड्राइव, रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव तीनों सिस्टम को सपोर्ट करता है। साथ ही ये इंडक्शन मोटर्स और परमानेंट मैगनेट सिंक्रोनस मोटर से साथ काम करेगा। (Tata Harrier EV)
TATA Hariers की ये डिटेल्स हुई लीक
Harrier EV Tech फ्रेंडली केबिन, बड़ी स्क्रीन वाले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नए ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नए सेंट्रल टनल, रोटरी डायल, कई सारे ड्राइविंग मोड्स, टच पैनल के साथ AC वेंट्स जैसे फीचर्स के साथ आएगी। आगे जाकर इस कार के और भी फीचर्स सामने आएंगे। (Tata Harrier EV)
टाटा हेरियर इलेक्ट्रिक कार की माइलेज
फिलहाल इलेक्ट्रिक हैरियर (electric harrier)के मोटर और दूसरे स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि उम्मीद है कि ये कार डुअल मोटर और ऑल व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आएगी। इसे व्हीकल टू लोड और व्हीकल टू व्हीकल चार्जिंग कैपेसिटी के साथ पेश किया जाएगा। इसमें 60kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने पर 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी। (Tata Harrier EV)