MacBook Air : Apple MacBook Air पर बंपर बड़ा डिस्काउंट! लगभग 53 हजार रुपये हुआ सस्ता, Flipkart Sale में ऑफर...
MacBook Air: Big discount on Apple MacBook Air! It became cheaper by about 53 thousand rupees, offer in Flipkart Sale... MacBook Air : Apple MacBook Air पर बंपर बड़ा डिस्काउंट! लगभग 53 हजार रुपये हुआ सस्ता, Flipkart Sale में ऑफर...




MacBook Air :
नया भारत डेस्क : अगर आपका प्लान लैपटॉप खरीदने का हैं, तो विंडोज लैपटॉप के मुकाबले Apple Macbook Air खरीदना बेस्ट ऑप्शन होगा. कुछ समय बाद ई-कॉमर्स साइट पर सेल शुरू होने वाली है। जानकारी सामने आई है कि इस सेल में 1 लाख रुपये वाला MacBook Air केवल 53 हजार रुपये में खरीद पाएंगे। बता दें कि अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिव सेल और फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डे सेल 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। इस सेल में ढ़ेर सारे प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। आज यहां हम MacBook Air पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। (MacBook Air)
MacBook Air Discount
अमेजन की वेबसाइट पर एप्पल मैबुक एयर को लेकर ऑफर दिया जा रहा है। इसकी असल कीमत 99,990 रुपये है। हालांकि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में 62,990 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं SBI बैंक कार्ड को इस्तेमाल करने पर 3,750 रुपये की छूट का फायदा मिलेगा। इसके बाद कीमत 59,240 रुपये तक रह जाएगी। यही नहीं इसपर 6,241 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। इस तरह आप मैकबुक एयर एम1 को 52,999 रुपये की कीमत में खरीद पाएंगे। (MacBook Air)
MacBook Air Specification
एप्पल मैकबुक एयर एम1 में 2560×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 13.30 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसमें M1 चिपसेट मिलता है। यह 8GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है। यह लैपटॉप MacOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, 2 यूएसबी पारोट, हेडफोन और माइक कॉम्बो जैसे फीचर भी दिए हैं। इसका वजन 1.29 किग्रा. है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि अमेजन और फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल में आपको मोबाइल, लैपटॉप, होम अप्लाईस सहित दूसरे प्रोडक्ट पर भी बंपर छूट मिलेगी। आपको मिलने वाली यह छूट 50 से 60 फीसदी तक हो सकती है। ऐसे में अगर आपको अभी के लिए या आगे के लिए कुछ भी खरीदना है तो खरीद लीजिए। (MacBook Air)