Budget 2024: इनकम टैक्स स्लैब में होगा बदलाव! नए साल के बजट में आपके लिए न्यु टैक्स रिजीम और ओल्ड टैक्स रिजीम में से क्या रहेगा बेस्ट, जाने इससे जुड़ी 5 जरूरी चीजें....
Budget 2024: There will be change in income tax slab! What will be best for you in the new year's budget between the new tax regime and the old tax regime, know 5 important things related to it... Budget 2024: इनकम टैक्स स्लैब में होगा बदलाव! नए साल के बजट में आपके लिए न्यु टैक्स रिजीम और ओल्ड टैक्स रिजीम में से क्या रहेगा बेस्ट, जाने इससे जुड़ी 5 जरूरी चीजें....




Old Tax Regime vs New Tax Regime:
नया भारत डेस्क : आम आदमी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बजट 2023 में कुछ बड़ी राहत की उम्मीद है. अगर आप भी हर साल आईटीआर फाइल करते हैं तो आपको ओल्ड टैक्स रिजीम और न्यू टैक्स रिजीम के बारे में डिटैल जानकारी होनी चाहिए. अगर आप पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले हैं तो आपके लिए यह और भी काम की है. दरअसल, ऐसे बहुत से लोग हैं जो अभी भी ओल्ड और न्यू टैक्स रिजीम को लेकर कंफ्यूज हैं कि वे किस रिजीम को सिलेक्ट करें. वित्त मंत्रालय की तरफ से न्यू टैक्स रिजीम (new tax regime) को अप्रैल 2020 में पेश किया गया था. (Old Tax Regime vs New Tax Regime)
हायर लीव एनकेशमेंट की सुविधा -
सरकार की तरफ से 2023-24 के बजट में ज्यादा लोगों को इसे चुनने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए न्यू टैक्स रिजीम में कुछ बदलाव किए गए. इन बदलावों में स्ट्रीमलाइंड टैक्स स्लैब, ज्यादा टैक्स छूट की सीमा, स्टैंडर्ड डिडक्शन, फैमिली पेंशन डिडक्शन और हायर लीव एनकेशमेंट की सुविधा दी गई. वित्त मंत्रालय की तरफ से न्यू टैक्स रिजीम में बदलाव किये जाने के बाद भी सरकार ने ओल्ड टैक्स रिजीम को खत्म नहीं किया. ओल्ड टैक्स रिजीम बिना किसी बदलाव के जारी है. (Old Tax Regime vs New Tax Regime)
सरकार की तरफ से टैक्सपेयर्स को आईटीआर फाइल करते समय नई और पुरानी दोनों टैक्स रिजीम में से किसी भी एक को सिलेक्ट करने का ऑप्शन दिया गया. अधिकतर टैक्सपेयर्स अभी भी ओल्ड टैक्स रिजीम का सिलेक्शन करते हैं. हालांकि, काफी लोग न्यू और ओल्ड टैक्स रिजीम को लेकर कंफ्यूज हैं. टैक्स रिजीम का सिलेक्शन आपकी तरफ से किये जाने वाले दावों और छूट पर निर्भर करती है. (Old Tax Regime vs New Tax Regime)
ओल्ड टैक्स रिजीम किसके लिए बेस्ट -
अगर आप टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश करते हैं तो आपके लिए ओल्ड टैक्स रिजीम अच्छी है. लेकिन यदि आप किसी तरह की टैक्स सेविंग स्कीम में निवेश नहीं करते तो ऐसे लोगों के लिए न्यू टैक्स रिजीम बेहतर साबित हो सकती है. न्यू टैक्स रिजीम के तहत टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स रेट ओल्ड रिजीम के मुकाबले हैं. न्यू टैक्स रिजीम के तहत किसी भी टैक्सपेयर को सेक्शन 80C, 80D, HRA आदि के आधार पर टैक्स में रिबेट नहीं मिलती. (Old Tax Regime vs New Tax Regime)
ओल्ड Vs न्यू टैक्स रिजीम -
केंद्र सरकार की तरफ से 1 फरवरी 2023 को पेश बजट में न्यू टैक्स रिजीम को बढ़ावा देने के लिए इसे आकर्षक बनाया गया. इसमें सरकार की तरफ से स्टैंडर्ड डिडक्शन का तोहफा दिया गया. इसके आलवा इसमें टैक्स रिबेट की लिमिट को दो लाख रुपये बढ़ा दिया गया. जबकि ओल्ड टैक्स रिजीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया. अब अगर आपका सवाल यह है कि दोनों में से क्या बेहतर है तो इसका सीधा सा जवाब है कि ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत 80C से लेकर आयकर के अलग-अलग प्रावधानों के तहत निवेश करने की छूट है. (Old Tax Regime vs New Tax Regime)
न्यू टैक्स रिजीम किसके लिए -
आमतौर पर हायर टैक्स स्लैब में आने वाले और लिमिटेड डिडक्शन और छूट का फायदा उठाने वाला कोई भी व्यक्ति न्यू टैक्स रिजीम का ऑप्शन सिलेक्ट करना ज्यादा पसंद करते हैं. लेकिन यदि आप पीएफ पीएफ (PF), पीपीएफ (PPF), इक्विटी लिंक्ड जैसी टैक्स सेविंग स्कीम ईएलएसएस (ELSS) आदि के लिए ओल्ड टैक्स रिजीम ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है. (Old Tax Regime vs New Tax Regime)