SBI Annuity Deposit Scheme : SBI की इस जबरदस्त स्कीम में करें निवेश, हर महीने ब्‍याज के साथ होगी बम्पर कमाई, यहाँ देखें स्कीम से जुड़ी सारी अपडेट...

SBI Annuity Deposit Scheme: Invest in this tremendous scheme of SBI, every month there will be bumper earnings with interest, see here all the updates related to the scheme… SBI Annuity Deposit Scheme : SBI की इस जबरदस्त स्कीम में करें निवेश, हर महीने ब्‍याज के साथ होगी बम्पर कमाई, यहाँ देखें स्कीम से जुड़ी सारी अपडेट...

SBI Annuity Deposit Scheme : SBI की इस जबरदस्त स्कीम में करें निवेश, हर महीने ब्‍याज के साथ होगी बम्पर कमाई, यहाँ देखें स्कीम से जुड़ी सारी अपडेट...
SBI Annuity Deposit Scheme : SBI की इस जबरदस्त स्कीम में करें निवेश, हर महीने ब्‍याज के साथ होगी बम्पर कमाई, यहाँ देखें स्कीम से जुड़ी सारी अपडेट...

SBI Annuity Deposit Scheme :

 

नया भारत डेस्क : एक स्‍कीम SBI एन्युटी डिपॉजिट योजना है, इस स्‍कीम में एकमुश्‍त पैसा जमा करना होता है. उसके बाद हर महीने ब्‍याज के साथ गारंटीड कमाई होती है. SBI एन्युटी डिपॉजिट स्कीम में कस्‍टमर को हर महीने प्रिंसिपल अमाउंट के साथ ब्याज दिया जाता है. यह ब्याज अकाउंट में बची रकम पर हर तिमाही कम्‍पाउंडिंग पर कैलकुलेट किया जाता है. (SBI Annuity Deposit Scheme)

SBI की वेबसाइट के मुताबिक, इस स्‍कीम में ब्‍याज दर सेविंग्‍स अकाउंट से ज्‍यादा है. इस स्‍कीम में डिपॉजिट पर वही ब्‍याज मिलता है, जो बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलता है. इसमें कस्‍टमर को यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाता है. इस स्‍कीम में 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए डिपॉजिट किया जा सकता है. SBI की सभी ब्रांच में यह स्‍कीम उपलब्‍ध है. इसमें मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है. वहीं, मिनिमम डिपॉजिट कम से कम 1000 रुपये रुपये मंथली एन्यूटी के हिसाब से करना होगा. (SBI Annuity Deposit Scheme)

कितना पैसा कर सकते हैं जमा?

एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, एन्युटी डिपॉजिट स्‍कीम के तहत जमा राशि पर आपको सेविंग्‍स अकाउंट से ज्‍यादा ब्याज दिया जाता है. बता दें कि इस स्‍कीम में डिपॉजिट पर वही ब्‍याज मिलता है, जो बैंक के टर्म डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलता है. इस स्कीम में मैक्सिमम डिपॉजिट की कोई लिमिट नहीं है. वहीं, मिनिमम डिपॉजिट कम से कम 1000 रुपये रुपये मंथली एन्यूटी के हिसाब से करना होगा. इसमें आपको बैंक की ओर से यूनिवर्सल पासबुक भी जारी किया जाएगा. इस स्‍कीम के तहत निवेश 36, 60, 84 या 120 महीने के लिए किया जा सकता है. (SBI Annuity Deposit Scheme)

ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा भी है उपलब्ध

इस स्‍कीम में एन्यूटी का भुगतान डिपॉजिट होने के अगले महीने निर्धारित तारीख से किया जाएगा. अगर किसी महीने वह तारीख नहीं है, तो उसके अगले महीने के एक तारीख को एन्यूटी मिलेगी. एन्यूटी का भुगतान टीडीएस काटकर लिंक्ड सेविंग्‍स अकाउंट या करंट अकाउंट में क्रेडिट किया जाएगा. एसबीआई की यह स्‍कीम में इमरजेंसी में भी आपकी जरूरतों का पूरा ध्यान रखते हुए तैयार की गई है. जरूरत पड़ने पर आप एन्युटी के बैलेंस अमाउंट के 75 फीसदी तक की राशि ओवरड्राफ्ट कर सकते हैं. (SBI Annuity Deposit Scheme)

एन्युटी स्कीम में कैसे कर सकते हैं निवेश?

अगर आप एसबीआई की एन्युटी डिपॉज़िट स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आप किसी भी नजदीकी ब्रांच में जाकर इसमें रजिस्टर करवा सकते हैं. यह स्कीम एसबीआई की सभी ब्रांचों में उपलब्‍ध है. स्‍कीम के अकाउंट को बैंक की एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में ट्रांसफर भी कराया जा सकता है. इसमें इंडिविजुअल नॉमिनेशन की सुविधा उपलब्ध है. इस अकांउट की सिंगल या ज्‍वाइंट होल्डिंग हो सकती है. डिपॉजिटर की मृत्यु की हो जाने पर इस स्कीम को समय से पहले स्‍कीम क्‍लोज किया जा सकता है. (SBI Annuity Deposit Scheme)