Egg Business: कहीं आप भी तो नहीं कहा रहे है ये नकली अंडे! बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे है... ऐसे करें असली-नकली में पहचान...
Egg Business: Are you also saying these fake eggs? They are being sold indiscriminately in the market... This is how to identify the real-fake... Egg Business: कहीं आप भी तो नहीं कहा रहे है ये नकली अंडे! बाजार में धड़ल्ले से बिक रहे है... ऐसे करें असली-नकली में पहचान...




Egg Business :
नया भारत डेस्क : आजकल अंडे खाने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है, लोग सब्जी बनाने के आलावा भी तरह-तरह के नसते में इसका सेवन करते है. लेकिन क्या आपको पता है कि आजकल बाजार में नकली अंडे भी धड़ल्ले से बिक रहे हैं. सुपर फूड होने के कारण इसे आप किसी भी मौसम में खा सकते हैं. अंडे में प्रोटीन, कैल्शियम और ओमेगा-3 पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है. कुछ कारोबारी नकली अंडे को मार्केट में बेचते हैं और आपकी सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं. जिससे आपकी सेहत को नुकसान पहुंचता है. (Egg Business)
देश में अंडों का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में होता है. लेकिन इसकी सबसे ज्यादा खपत तेलंगाना में होती है. एक रिपोर्ट के अनुसार हैदराबाद में ही रोज 75 लाख अंडों की डिमांड रहती है. अंडे की लगातार बढ़ती डिमांड के कारण नकली अंडे का कारोबार दिनोंदिन बढ़ रहा है. लेकिन यदि आप अंडे खरीदते समय ही उसकी जांच कर लें तो ज्यादा अच्छा रहेगा. नकली अंडा ज्यादा चमकदार होता है. (Egg Business)
ऐसे करें असली और नकली की पहचान?
नकली अंडे बनाने के लिए उसके छिलके पर प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए अगर आप नकली अंडे को आग के पास रखेंगे तो अंडे से जलने की महक आएगी और वह आग भी पकड़ सकता है. (Egg Business)
ये बात रखें ध्यान :
अगर आपके पास असली अंडा है तो उसे हाथ में लेकर हिलाए, उसमें से किसी भी तरह की आवाज नहीं आएगी, लेकिन नकली अंडे को हाथ में लेकर हिलाने पर उसमें से कुछ आवाज आएगी. इसलिए अंडा खरीदने से पहले इस तरह पहचान करें, क्योंकि इस तरह नकली अंडे खाने से आपकी सेहत खराब हो सकती है. (Egg Business)