Car Price Hike : कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर! 1 मई से महंगी हो जाएगी सभी कारें, ये कार कंपनियाँ करने जा रही दामों में इजाफा...
Car Price Hike: Big news for car buyers! All cars will become expensive from May 1, these car companies are going to increase the prices. Car Price Hike : कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खबर! 1 मई से महंगी हो जाएगी सभी कारें, ये कार कंपनियाँ करने जा रही दामों में इजाफा...




Car Price Hike :
नया भारत डेस्क : कार खरीदना बहुत से लोगों का सपना होता है, ऐसे में अगर आप भी कार खरीदने की सोंच रहे है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरुरी है. देश की लीडिंग कार मैन्यूफैक्चर्र कंपनी टाटा मोटर्स ने कार खरीदारों का झटका दिया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि वो अपने सभी कार और उनके मॉडल्स पर दाम बढ़ाने वाली है. कंपनी ने शुक्रवार को प्रेस रिलीज जारी इस बात की जानकारी दी. कंपनी ने ऐलान किया कि कंपनी अपने सभी मॉडल्स पर 0.6 फीसदी तक दाम बढ़ा रही है. इसका मतलब ये हुआ कि अब कंपनी की सभी कारें महंगी मिलेंगी. बता दें कि ये नए दाम 1 मई से लागू होंगे. यानी कि ग्राहकों के पास थोड़ी सस्ती कार खरीदने का मौका 30 अप्रैल तक है. (Car Price Hike)
1 मई 2023 से बढ़ जाएंगे दाम :
कंपनी ने रिलीज में जानकारी दी है कि 1 मई 2023 से कंपनी ने अपनी सभी पैसेंजर व्हीकल्स पर दाम बढ़ा रही है. 1 मई 2023 से पैसेंजर व्हीकल के दामों में औसत 0.6% की बढ़ोतरी होगी. बता दें कि ये दाम अलग-अलग वैरिएंट और मॉडल्स के हिसाब से दाम में बढ़ोतरी होगी. (Car Price Hike)
1 अप्रैल से कमर्शियल व्हीकल्स के बढ़ाए थे दाम :
इससे पहले टाटा मोटर्स ने 1 अप्रैल से कमर्शियल व्हीकल के दाम 5 फीसदी बढ़ाए थे. 27 जनवरी 2023 को भी टाटा मोटर्स ने अपने सभी ICE यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी. 10 फरवरी 2023 को Tata Motors ने Tiago EV की कीमत में लगभग 20,000 रुपए बढ़ाई थी. इससे पहले मारुति इस महीने की शुरुआत में दाम बढ़ा चुकी है. हुंडई ने भी दाम बढ़ाए थे. (Car Price Hike)
कंपनी ने क्यों बढ़ाए दाम?
बता दें कि नए रेगुलेटरी बदलाव और इनपुट लागत में कुल बढ़ोतरी की वजह से कंपनी ने अपने पैसेंजर व्हीकल्स के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. बता दें कि 1 अप्रैल से देश में BS6 का दूसरा चरण लागू हो गया है और इसकी वजह से कंपनी की इनपुट कॉस्ट भी बढ़ गई है. यही वजह है कि कंपनियां अपने व्हीकल्स के दाम बढ़ा रही हैं. (Car Price Hike)
कमर्शियल व्हीकल्स पर भी बढ़ाए दाम :
1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स के दाम 5 फीसदी तक बढ़ गए हैं. Tata Motors ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी अगले महीने से अधिक कड़े बीएस-VI चरण II उत्सर्जन मानदंडों के कार्यान्वयन के मद्देनजर की गई थी. (Car Price Hike)