SBI Alert: SBI ग्राहकों को भेजा जा रहा PAN Card से जुड़ा ये Fake SMS, आपके पास भी आये तो संभलकर! खाता हो सकता है खाली...

SBI Alert: These Fake SMS related to PAN card being sent to SBI customers, be careful if they come to you too! Account may be empty... SBI Alert: SBI ग्राहकों को भेजा जा रहा PAN Card से जुड़ा ये Fake SMS, आपके पास भी आये तो संभलकर! खाता हो सकता है खाली...

SBI Alert: SBI ग्राहकों को भेजा जा रहा PAN Card से जुड़ा ये Fake SMS, आपके पास भी आये तो संभलकर! खाता हो सकता है खाली...
SBI Alert: SBI ग्राहकों को भेजा जा रहा PAN Card से जुड़ा ये Fake SMS, आपके पास भी आये तो संभलकर! खाता हो सकता है खाली...

SBI Alert:

 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को कई बैंकिंग कार्यों को ऑनलाइन माध्यम से करने की सुविधा दे रहे हैं. ग्राहक नया बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर पैसे ट्रांसफर करने का काम ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. इसके साथ ही बैंक ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं देने के साथ उन्हें जागरुक करने का कार्य भी करता है और समय समय पर अपडेट देता रहता है. लेकिन, इसी बीच कई साइबर क्राइम एक्सपर्ट बैंक से मिलते जुलते मैसेज करके लोगों को चंगुल में फंसा रहे हैं और उनके अकाउंट से पैसे निकाल रहे हैं. (SBI Alert)

PIB की फैक्ट चेक टीम ने इसकी जानकारी दी है. दरअसल, SBI अकाउंट होल्डर्स को SBI स्कैमर्स टेक्स्ट मैसेज भेजकर अपने जाल में फंसा रहे हैं. इस मैसेज में साइबर अपराधी कंज्यूमर्स से SBI Yono अकाउंट को रिएक्टिवेट करने के लिए पैन कार्ड डिटेल्स अपडेट करने के लिए कह रहे हैं. PIB ने इस संबंध में एक अर्जेंट वॉर्निंग जारी की है. (SBI Alert)

PIB ने किया लोगों को आगाह

हैकर्स के भेजे गए मैसेज में यूजर्स का नाम भी शामिल है, जिससे यह ओरिजनल लग रहा है. अगर आपको भी इस तरह का मैसेज आया है या आता है, तो उस पर क्लिक ना करें. पीआईबी ने लोगों को इस फेक मैसेज के बारे में आगाह किया है. एजेंसी ने बताया कि इस तरह के किसी भी मैसेज पर रिस्पॉन्ड ना करें. बल्कि किसी भी ऐसे मैसेज पर रिस्पॉन्ड नहीं करें, जो आपसे पर्सनल डिटेल्स मांगता है. (SBI Alert)

गलती से भी ना करें लिंक पर क्लिक

PIB ने बताया कि SBI कभी भी आपकी पर्सनल डिटेल्स मैसेज के जरिए नहीं मांगता है. साथ ही यूजर्स को भी किसी अनवेरिफाइड लिंक पर अपना डेटा शेयर नहीं करना चाहिए. अगर आपको भी इस तरह का मैसेज आया है, तो ये फेक हो सकता है. ऐसे मैसेज को रिपोर्ट करने के लिए आप [email protected] पर मेल कर सकते हैं या फिर 1930 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. (SBI Alert)

यूजर्स को आ रहे हैं फ्रॉड वाले मैसेज

इस तरह के मैसेज एक दो नहीं बल्कि कई SBI अकाउंट होल्डर्स को आ रहे हैं. इसमें कंज्यूमर्स से अपनी पैन कार्ड डिटेल्स को अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है, जिससे यूजर्स SBI Yono अकाउंट को रिएक्टिवेट कर सके. इस मैसेज के साथ फ्रॉड करने वाले एक फिशिंग लिंक भी सेंड कर रहे हैं. इस फिशिंग लिंक पर क्लिक करते ही स्कैमर्स को यूजर्स की पर्सनल डिटेल्स मिल जाती हैं. (SBI Alert)