Indian Railways : रेलवे का बड़ा ऐलान! चलाई जाएगी 3 हजार नई ट्रेन, रेल मंत्री ने दी जानकारी...

Indian Railways: Big announcement from Railways! 3 thousand new trains will be run, Railway Minister gave information... Indian Railways : रेलवे का बड़ा ऐलान! चलाई जाएगी 3 हजार नई ट्रेन, रेल मंत्री ने दी जानकारी...

Indian Railways : रेलवे का बड़ा ऐलान! चलाई जाएगी 3 हजार नई ट्रेन, रेल मंत्री ने दी जानकारी...
Indian Railways : रेलवे का बड़ा ऐलान! चलाई जाएगी 3 हजार नई ट्रेन, रेल मंत्री ने दी जानकारी...

Indian Railways :

 

नया भारत डेस्क : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कहा कि वह रेलवे की यात्री क्षमता मौजूदा 800 करोड़ से बढ़ाकर 1,000 करोड़ करने के लिए अगले चार-पांच वर्षों में तीन हजार नई ट्रेनें शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा का समय कम करना उनके मंत्रालय का एक और लक्ष्य है। अगले चार से पांच वर्षों में तीन हजार नई ट्रेन शुरू करने की योजना पर काम हो रहा है. (Indian Railways)

इससे यात्रियों की संख्या करीब एक हजार करोड़ हो जाएगी. इसके साथ ही, रेलवे यात्रा का समय कम करने पर भी गंभीरता से काम कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय रेल के पास फिलहाल 69 हजार नए कोच उपलब्ध हैं. जबकि, वर्तमान क्षमता के अनुसार, हर साल पांच हजार नए कोच बनाये जा रहे हैं. रेलवे की कोशिश है कि हर साल 200 से 250 नयी ट्रेन चलायी जाए. इसके अलावे 400 से 450 वंदे भारत ट्रेन चलाने पर भी काम हो रहा है. (Indian Railways)

रेल मंत्री ने बताया कि हर साल करीब पांच हजार रेलले ट्रैक बिछाए जा रहे हैं. एक हजार से अधिक फ्लाईओवर व अंडरपास को भी मंजूरी दी गयी है. इससे यात्रा सुगम और आरामदेह बनेगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे रेलवे एकीकृत 22 डिब्बों वाली ट्रेन बनाने पर काम कर रही है. अभी, अलग-अलग डिब्बों को जोड़कर एक ट्रेन बनाया जाता है. उन्होंने कहा कि रेलवे ऐसी योजना पर कर रही है कि हम कारखानों से ट्रेन की कोच को निकालने के बजाए सीधे ट्रेन को बाहर निकालेंगे. (Indian Railways)

नयी एकीकृत ट्रेन में बेहतर सुरक्षा उपाय और सुविधाजनक हैं. रेल मंत्री ने कहा कि अगर हम मोड़ और स्टेशनों पर ट्रेनों की गति बढ़ाने और कम करने के समय में सुधार कर लें तो राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर 2.20 घंटे तक बचा सकते हैं. जबकि, वंदेभारत ट्रेन की गति अन्य मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की तुलना में चार गुना बेहतर है. हालांकि, सभी मार्गों पर वंदे भारत शुरू करने में समय लगेगा. (Indian Railways)

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गैर-एसी कोच का विकल्प चुनने वाले यात्रियों के लिए सीटों की कमी की खबरों को खारिज करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले साल की तुलना में इस त्यौहारी मौसम में विशेष रेलगाड़ियों के फेरों की संख्या में लगभग तीन गुना वृद्धि की गई है. उन्होंने कहा कि इस त्यौहारी मौसम में यात्रियों की भारी संख्या को दखते हुए रेलवे द्वारा एक अक्टूबर से 31 दिसंबर के बीच रेलगाड़ियों के 6,754 अतिरिक्त फेरे संचालित किए जा रहे हैं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 2,614 थी. (Indian Railways)

मंत्री ने बताया कि अब तक रेलगाड़ियों द्वारा 2,423 फेरे लगाए जा चुके हैं और आगामी दिनों में शेष फेरे लगाए जाएंगे. वैष्णव ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कि हर साल हम दिवाली और छठ पर यात्रियों की व्यवस्था के लिए बेहद सुदृढ़ योजना बनाते हैं. हमने त्यौहारी मौसम की शुरुआत से तीन महीने पहले ही रिजर्वेशन और प्रतीक्षा सूची के रुझानों पर नजर रखना शुरू कर दिया था और रेलगाड़ियों के अतिरिक्त फेरों की व्यवस्था करने पर निर्णय लिया. रेलवे, योजना प्रक्रिया के दौरान पिछले साल के आंकड़ों को भी ध्यान में रखता है. (Indian Railways)