Hyundai IONIQ 6: इस इलेक्ट्रिक कार के जबरदस्त फीचर्स के हो जाओगे दीवाने..... फुल चार्ज में चलती है 610KM, जानें और भी बहुत कुछ....
Hyundai IONIQ 6: You will be crazy about the tremendous features of this electric car..... Runs 610KM in full charge, know more.... Hyundai IONIQ 6: इस इलेक्ट्रिक कार के जबरदस्त फीचर्स के हो जाओगे दीवाने..... फुल चार्ज में चलती है 610KM, जानें और भी बहुत कुछ....




Hyundai IONIQ 6:
नया भारत डेस्क : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कम्पनी हुंडई ने कुछ महीने पहले ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Hyundai Ioniq 6 की जानकारी दी थी। जिसके बाद इसकी लगभग 2500 यूनिट गाड़ियां अवलेबल थी और कम्पनी ने अपनी Hyundai IONIQ 6 कार की कई देशों में प्री सेल शुरू की थी. Hyundai IONIQ 6 Electric Car की 2500 यूनिट मात्र 24 घंटे में ही Sold Out हो गईं थीं। यह एक सेडान इलेक्ट्रिक कार है जो की देखने में काफी ज्यादा शानदार लुक के साथ आती है, आइये इसके Key Features के माध्यम से इसकी खूबियां जानते हैं। (Hyundai IONIQ 6)
Hyundai IONIQ 6 Specifications
-
Hyundai IONIQ 6 Battery: 53.0 kWh और 77.4 kWh वाले दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ
-
Hyundai IONIQ 6 Power : 105PS की पावर जनरेट करती है।
- Hyundai IONIQ 6 Torque : 147Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करती है।
- Hyundai IONIQ 6 Riding Range : सिंगल चार्ज में 610km तक का राइडिंग रेंज प्रदान करती है। मतलब एक बार फुल चार्ज होने पर 600 किलोमीटर तक यात्रा कर सकते हैं।
- Hyundai IONIQ 6 0 To 100Km : 5.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
- Hyundai IONIQ 6 Charging Time : 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
- Hyundai IONIQ 6 Price : इस 5 सीटर इलेक्ट्रिक सेडान की भारत में अनुमानित लॉन्चिंग प्राइस 20.00 लाख रूपए है। (Hyundai IONIQ 6)
Hyundai IONIQ 6 Safety Features
सेफ्टी के लिए इसमें कई एयरबैग, पार्किंग कैमरा और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं.
Hyundai IONIQ 6 Features
12.0 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करता है. इसमें 12.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंबियंट लाइटिंग का भी फीचर है. (Hyundai IONIQ 6)