New Web Series : इस हफ्ते ओटीटी पर मचेगा धमाल! रिलीज हो रहीं ये 8 फिल्में और वेब सीरीज, सस्पेंस से रोमांस तक, सबकुछ मिलेगा...
New Web Series: This week there will be a big bang on OTT! These 8 films and web series being released, from suspense to romance, you will get everything... New Web Series : इस हफ्ते ओटीटी पर मचेगा धमाल! रिलीज हो रहीं ये 8 फिल्में और वेब सीरीज, सस्पेंस से रोमांस तक, सबकुछ मिलेगा...




New Web Series and Movie Release :
नया भारत डेस्क : इस वीकेंड ओटीटी पर खूब धमाल मचने वाला है, ओटीटी पर हर हफ्ते कई सारी नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. इस हफ्ते भी राधिका आप्टे की मिसेज अंडरकवर से लेकर कोरियन सीरिज क्वीनमेकर रिलीज होने जा रही हैं. लॉन्ग वीकेंड का अगर आप भी घर बैठे मजा लेने का सोच रहे हैं तो इस हफ्ते खूब सारे रोमांस और सस्पेंस का तड़का ओटीटी पर लगने वाला है. (New Web Series and Movie Release)
मिसेज अंडरकवर :
मिसेज अंडरकवर एक कॉमेडी और एक्शन-थ्रिल से भरपूर कमाल की फिल्म है. यही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हो गई है. मिसेज अंडरकवर में राधिका आप्टे एक हाउसवाइफ के साथ-साथ एक अंडरकवर एजेंट के रूप में दिखाई दे रही हैं. साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इंग्लिश सीरीज ऑब्सेशन भी रिलीज हो रही है. यह सीरीज रोमांस के साथ सस्पेंस का प्रोपर मिक्स डोज है. (New Web Series and Movie Release)
सेवेन किंग्स मस्ट डाई वेब सीरीज :
सेवेन किंग्स मस्ट डाई वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई है. द लास्ट किंगडम का पार्ट खूब सारे सस्पेंस, एक्शन और थ्रिल से भरपूर है. और Rennervations एक इंग्लिश वेब सीरीज है. यह ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 13 अप्रैल से स्ट्रीम हो रही है. (New Web Series and Movie Release)
Florida Man 13 :
अगर आप सस्पेंस वाली फिल्मों और वेब सीरीज में दिलचस्पी रखते हैं को इंग्लिश वेब सीरीज फ्लॉरिडा मैन नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. Florida Man 13 अप्रैल से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. (New Web Series and Movie Release)
The Marvelous Mrs. Maisel :
द मार्वलस मिसेज मैसेल ( The Marvelous Mrs. Maisel ) का सीजन 5 भी अब अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है. कमाल की वेब सीरीज में खूब सारा रोमांस और कॉमेडी देखने को मिलती है. (New Web Series and Movie Release)
तेलुगु फिल्म कब्जा ( KABZAA ) :
तेलुगु फिल्म कब्जा ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दी गई है. यह फिल्म ओटीटी पर हिंदी, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज की गई है. (New Web Series and Movie Release)
Queen Maker :
कोरियन वेब सीरीज क्वीनमेकर राजनीति के साथ थ्रिल और सस्पेंस का मिक्सचर है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 14 अप्रैल से देखा जा सकता है. (New Web Series and Movie Release)